बरेली: सीता राम मंदिर में 143वीं जन्माष्टमी के मौके पर शोभायात्रा की तैयारियां शुरू, भव्य रूप देने पर विचार विमर्श

बरेली, अमृत विचार। बरेली पुराना शहर स्थित सीता राम मंदिर में 143वीं जन्माष्टमी के मौके पर शोभायात्रा की तैयारियां शुरू गई हैं। शोभायात्रा के दौरान बैंड व लाइटिंग की बुंकिग करने का काम शुरू हो गया हैं। चंद्रनगर धार्मिक समिति की बैठक अध्यक्ष दिनेश की अध्यक्षता में कटरा चांद खा स्थित श्री सीताराम मंदिर में …
बरेली, अमृत विचार। बरेली पुराना शहर स्थित सीता राम मंदिर में 143वीं जन्माष्टमी के मौके पर शोभायात्रा की तैयारियां शुरू गई हैं। शोभायात्रा के दौरान बैंड व लाइटिंग की बुंकिग करने का काम शुरू हो गया हैं। चंद्रनगर धार्मिक समिति की बैठक अध्यक्ष दिनेश की अध्यक्षता में कटरा चांद खा स्थित श्री सीताराम मंदिर में हुई।
इसमें शोभायात्रा को भव्य रूप देने पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही शोभायात्रा में सुव्यवस्था के तरीके से संपन्न करने के लिए समिति के लोगों को जिम्मेदारी सौंपने और मंदिर की सजावट, रोड की मरम्मत, लाइट व्यवस्था, पुलिस व्यवस्था दुरुस्त करने पर भी चर्चा हुई।
इस दौरान श्री सीताराम मंदिर के महंत उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि बड़े हर्ष उल्लास के साथ यह शोभायात्रा निकाली जाती है और इसमें राधा कृष्ण की सुंदर-सुंदर झांकियां निकाली जाती हैं। जिसको लेकर तैयारियां, मंदिर के अंदर साफ-सफाई, लाइट व्यवस्था, रूट व्यवस्था के लिए नगर निगम व पुलिस प्रशासन को अवगत करा दिया गया है।
यह भी पढ़ें- बरेली: लेखपाल भर्ती परीक्षा में पकड़ा गया नकलची, UP STF कर रही पूछताछ