बहराइच : डीएम ने 31 असलहाधारियों के लाइसेंस को किया समाप्त, आर्म्स अमेंडमेंट एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

बहराइच : डीएम ने 31 असलहाधारियों के लाइसेंस को किया समाप्त, आर्म्स अमेंडमेंट एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

बहराइच, अमृत विचार । जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने आर्म्स एक्ट की नियमावली के अनुसार दो असलहों से ज्यादा असलहों का शौक रखने वाले जिले के 31 असलहाधारियों के गन के लाइसेंस को पूरी तरह से समाप्त कर दिया है। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आर्म्स एक्ट के लिये जारी 2019 की गाइडलाइंस …

बहराइच, अमृत विचार । जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने आर्म्स एक्ट की नियमावली के अनुसार दो असलहों से ज्यादा असलहों का शौक रखने वाले जिले के 31 असलहाधारियों के गन के लाइसेंस को पूरी तरह से समाप्त कर दिया है। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आर्म्स एक्ट के लिये जारी 2019 की गाइडलाइंस के अनुसार ऐसे सभी लाइसेंसधारियों के लाइसेंस को खत्म करने का प्राविधान किया गया है। जिनके पास दो असलहों से ज्यादा असलहों के लाइसेंस निर्गत हैं। ऐसे सभी लाइसेंसियों के जिनके पास दो से ज्यादा असलहों के लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी द्वारा की गई दो से अधिक असलहों के लाइसेंस समाप्त करने की कारवाही की जद में जिले के कई मौजूदा जनप्रतिनिधियों के साथ ही पूर्व के तमाम जनप्रतिनिधियों सहित जिले के 31 शस्त्रधारियों का तीसरा शस्त्र लाइसेंस हमेशा के लिये समाप्त कर दिया गया है। डीएम ने बताया कि केंद्र सरकार का साफ निर्देश है कि किसी के पास दो से अधिक शस्त्र लाइसेंस नहीं हो सकते। अगर कहीं भी ऐसा है तो तीसरा लाइसेंस हर हाल में समाप्त कर दिया जाए।

शासन और सरकार के निर्देश के क्रम में बहराइच के जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने कड़ा एक्शन लेते हुए जिले के 31 असलहाधारियों का तीसरा शस्त्र लाइसेंस पूरी तरह से समाप्त कर दिया है।
इनमें जिला पंचायत अध्यक्ष से लेकर सांसद के पुत्र तक शामिल हैं। यह कार्रवाई आर्म्स अमेंडमेंट एक्ट 2019 के तहत की गई। डीएम ने बताया कि कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए जिले में लगातार कार्रवाई हो रही है। ऐसी स्थिति में यह कार्रवाई भी जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया जा रहा है कि जिले में उक्त तीस लोग ही थे, जिनके पास असलहों के तीन-तीन लाइसेंस थे। आदेश आने के बाद बाकायदा तीन लाइसेंस धारकों के नाम ढूंढे गए। समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद लाइसेंस निरस्त कर दिए गए।

इनके लाइसेंस हुए खत्म
जिन लोगों के लाइसेंस समाप्त किए गए हैं, उनमें जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, पूर्व विधायक अरुणवीर सिंह, बहराइच के सांसद अक्षयबर लाल गोंड के बेटे आनंद गोंड, पूर्व विधायक, पयागपुर मुकेश श्रीवास्तव, हुजूरपुर ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह, सिविल लाइंस निवासी मंजीत सिंह, चैसार, पयागपुर निवासी संतोष कुमार मिश्रा, बेड़नापुर स्टेट से किरन कुमारी, लालापुरवा पुलिस लाइन निवासी कुलदीप कुमार सिन्हा, कानूनगो पुरा निवासी दिनेश सिंह, हरिहरपुर रैकवारी निवासी विमला सिंह, गुदवापुर रानीपुर निवासी सत्यदेव सिंह, डिगिहा निवासी मुरारीलाल मातनहेलिया, बख्शीपुरा निवासी अशोक कुमार पाठक व एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी के पति डॉ. रविनंदन त्रिपाठी शामिल हैं। इसके अलावा पहड़वा निवासी दस्तगीर अहमद, घसियारीपुरा निवासी विनय कुमार मिश्रा, बंदरियाबाग निवासी एजाज अली, खुदादभारी नानपारा निवासी विनोद वर्मा, नानपारा निवासी संजय द्विवेदी, खत्रीपुरा निवासी डॉ. राधेश्याम वर्मा, सयदाबभनी रिसिया निवासी मेराज अहमद, बड़ी हाट कोतवाली नगर निवासी रफी अहमद, रायपुर राजा निवासी अमित सिंह, कादीपुर, अंबेडकर नगर निवासी बुद्धीराम यादव, खत्रीपुरा निवासी विवेक श्रीवास्तव व आलोक श्रीवास्तव का भी तीसरा शस्त्र लाइसेंस निरस्त किया गया है। शस्त्र लाइसेंसों का निरस्त होना जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें –अमरोहा: अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, तीन आरोपियों को दबोचा, अभियुक्तों के पास मिलीं 3 बाइकें

ताजा समाचार

कासगंज में पहलगाम हमले पर दिखा आक्रोश...बाजार में रखे गए बंद, फूंके आतंकवाद के पुतले
योगी सरकार लाएगी नई लेदर, फुटवेयर पॉलिसी, विदेशों में एक्सपोर्ट को मिलेगा बढ़ावा 
गोंडा में तापमान 42 डिग्री के पार, भीषण गर्मी के बीच स्कूलों का समय बदला, जान लीजिए टाइमिंग
रामपुर: गर्मी ने ढाना शुरू किया कहर ! नहीं बदला स्कूलों का समय...गश खाकर गिर रहे बच्चे
रामलला के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! अब नहीं होगी पार्किंग की दिक्कत, एक साथ 475 वाहन खड़े होंगे पार्क 
लखीमपुर खीरी: मिली राहत...मानसून के पहले घाघी नाले पर बंधेगा क्षतिग्रस्त बंधा