Video: NSA अजीत डोभाल बोले- देश की तरक्की में हर धर्म और मजहब का योगदान, चंद लोग खराब कर रहे माहौल

नई दिल्ली। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने शनिवार को एक अंतर-धार्मिक बैठक की है। इस सम्मेलन में कई धर्मों के धर्मगुरु शामिल हुए। उन्होंने यहां कहा कि यह बहुत अच्छी शुरुआत है। मैं आप सबका शुक्रिया अदा करता हूं। हजरत सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि कुछ भी घटना होने पर …
नई दिल्ली। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने शनिवार को एक अंतर-धार्मिक बैठक की है। इस सम्मेलन में कई धर्मों के धर्मगुरु शामिल हुए। उन्होंने यहां कहा कि यह बहुत अच्छी शुरुआत है। मैं आप सबका शुक्रिया अदा करता हूं। हजरत सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि कुछ भी घटना होने पर हम निंदा करते हैं। अब निंदा करने का नहीं बल्कि कुछ कर दिखाने का समय है। देश में जितने भी कट्टरपंथी संगठन पैर पसार चुके हैं उनको बैन किया जाए। चाहे कोई भी कट्टरपंथी संगठन हो, उनके खिलाफ सबूत होने पर उन्हें बैन कर देना चाहिए।
भारत के NSA अजीत डोभाल ने एक अंतर-धार्मिक बैठक की। इस सम्मेलन में कई धर्मों के धर्मगुरु शामिल हुए। हजरत सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि कुछ भी घटना होने पर हम निंदा करते हैं। अब निंदा करने का नहीं बल्कि कुछ कर दिखाने का समय है। pic.twitter.com/lidCkRnVLm
— Amrit Vichar अमृत विचार (@AmritVichar) July 30, 2022
NSA अजीत डोभाल ने कहा कि दुनिया में संघर्ष का माहौल पैदा हो रहा है। अगर हमें उस माहौल का मुकाबला करना है तो देश की एकता को एक साथ बनाए रखना जरूरी है और सशक्त मुल्क की तरह आगे बढ़ें। पिछले कुछ सालों से देश जो तरक्की कर रहा है इसका जो लाभ होगा वो हर हिंदुस्तानी को होगा। चंद लोग जो धर्म या विचारधारा के नाम पर लोगों में हिंसा या संघर्ष पैदा करने का प्रयत्न करते हैं उसका प्रभाव पूरे देश पर होता है। देश के अंदर भी होता है और देश के बाहर भी होता है।
ये भी पढ़ें : Video: स्वास्थ्य मंत्री ने फंगस लगे बेड पर जबरन लिटाया, मेडिकल यूनिवर्सिटी के VC ने दिया इस्तीफा, हुए भावुक