बाजपुर: पूजा करने के बहाने चढ़ावा और म्यूजिक सिस्टम चुराया
बाजपुर, अमृत विचार। पूजा करने के बहाने मंदिर के अंदर घुसे अधेड़ ने चढ़ावा व म्यूजिक सिस्टम चुरा लिया। आरोपी को कुछ श्रद्धालुओं की मदद से मौके पर ही दबोच लिया गया जिसे बाद में पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे …
बाजपुर, अमृत विचार। पूजा करने के बहाने मंदिर के अंदर घुसे अधेड़ ने चढ़ावा व म्यूजिक सिस्टम चुरा लिया। आरोपी को कुछ श्रद्धालुओं की मदद से मौके पर ही दबोच लिया गया जिसे बाद में पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति कोतवाली के ठीक सामने स्थित ब्रह्मदेव-शनिदेव मंदिर पहुंचा और देवी-देवताओं के आगे मत्था टेकने लगा। इसके पश्चात आरोपी ने मंदिर परिसर के अंदर रखे म्यूजिक सिस्टम व चढ़ावे की कुछ धनराशि चुरा ली और वहां से चलता बना।
आरोपी की इस हरकत को पूजा-पाठ कर रहे एक श्रद्धालु ने देख लिया जिसने मंदिर के पुजारी व वहां मौजूद अन्य लोगों को इसकी जानकारी दे दी। सभी ने मिलकर उसे मंदिर के गेट पर ही पकड़ लिया और सामान व पैसे ले लिए। आरोपी को कोतवाली ले जाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।