बाजपुर: पूजा करने के बहाने चढ़ावा और म्यूजिक सिस्टम चुराया

बाजपुर, अमृत विचार। पूजा करने के बहाने मंदिर के अंदर घुसे अधेड़ ने चढ़ावा व म्यूजिक सिस्टम चुरा लिया। आरोपी को कुछ श्रद्धालुओं की मदद से मौके पर ही दबोच लिया गया जिसे बाद में पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे …

बाजपुर, अमृत विचार। पूजा करने के बहाने मंदिर के अंदर घुसे अधेड़ ने चढ़ावा व म्यूजिक सिस्टम चुरा लिया। आरोपी को कुछ श्रद्धालुओं की मदद से मौके पर ही दबोच लिया गया जिसे बाद में पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति कोतवाली के ठीक सामने स्थित ब्रह्मदेव-शनिदेव मंदिर पहुंचा और देवी-देवताओं के आगे मत्था टेकने लगा। इसके पश्चात आरोपी ने मंदिर परिसर के अंदर रखे म्यूजिक सिस्टम व चढ़ावे की कुछ धनराशि चुरा ली और वहां से चलता बना।

आरोपी की इस हरकत को पूजा-पाठ कर रहे एक श्रद्धालु ने देख लिया जिसने मंदिर के पुजारी व वहां मौजूद अन्य लोगों को इसकी जानकारी दे दी। सभी ने मिलकर उसे मंदिर के गेट पर ही पकड़ लिया और सामान व पैसे ले लिए। आरोपी को कोतवाली ले जाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू