बहराइच: एसपी को पत्र देकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पर केस दर्ज करने की मांग

बहराइच: एसपी को पत्र देकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पर केस दर्ज करने की मांग

बहराइच। राष्ट्रपति के विरुद्ध कांग्रेस नेता द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को बहराइच में महारानी पद्मावती यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एसपी को पत्र सौंपा। एसपी से कांग्रेस नेता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। दिल्ली में लोकसभा के बाहर गुरुवार को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी …

बहराइच। राष्ट्रपति के विरुद्ध कांग्रेस नेता द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को बहराइच में महारानी पद्मावती यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एसपी को पत्र सौंपा। एसपी से कांग्रेस नेता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है।

दिल्ली में लोकसभा के बाहर गुरुवार को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की है। इसको लेकर भाजपा में उबाल है। वहीं महारानी पद्मावती यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष भवानी ठाकुर ने नाराजगी जताई है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष शुक्रवार को कार्यकर्ताओं संग पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी को ज्ञापन देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। एसपी ने सभी को आश्वासन दिया है। इस दौरान मनोज सिंह, अशोक सिंह, ओंकार सिंह, राघवेंद्र सिंह और कन्हैया सिंह तोमर समेत अन्य शामिल रहे।

पढ़ें-महिला आयाेग ने राष्ट्रपति मुर्मू के अपमान पर अधीर रंजन चौधरी को भेजा नोटिस