प्रयागराज: मंकीपॉक्स वायरस को लेकर CMO ने कहा- लक्षण दिखने पर ना करें इग्नोर गंभीरता से कराएं इलाज

प्रयागराज: मंकीपॉक्स वायरस को लेकर CMO ने कहा- लक्षण दिखने पर ना करें इग्नोर गंभीरता से कराएं इलाज

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में अब कोरोना की लहर के बाद मंकीपॉक्स का वायरस का लोगों को डराने लगा है। प्रयागराज समेत समेत UP के सभी जनपदों में अब स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट कर दिया गया है। एक बातचीत के दौरान मंकीपॉक्स वायरस को लेकर प्रयागराज के CMO डॉ. नानक सरन ने बताया कि यहां …

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में अब कोरोना की लहर के बाद मंकीपॉक्स का वायरस का लोगों को डराने लगा है। प्रयागराज समेत समेत UP के सभी जनपदों में अब स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट कर दिया गया है। एक बातचीत के दौरान मंकीपॉक्स वायरस को लेकर प्रयागराज के CMO डॉ. नानक सरन ने बताया कि यहां मेडिकल कॉलेज के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में 10 बेड का एक वार्ड मंकीपॉक्स के संदिग्ध व मरीजों के लिए रिजर्व करा दिया गया है। और सभी को हिदायत दी गई है कि मंकीपॉक्स के लक्षण वाले मरीजों को इग्नोर नहीं करें और गंभीरता से उनका इलाज और जांच कराएं।

मंकीपॉक्स वायरस के मामले को लेकर डॉ. नानक सरन ने बताया कि अब तक केरल में तीन और दिल्ली में एक मंकीपाक्स से ग्रसित मरीज मिला है। मगर यूपी वासियों को अभी राहत है फिलहाल अभी यूपी में ऐसा कोई मामले नहीं हैं। मंकीपॉक्स को लेकर CMO का कहना है कि इसके लक्षण 5 से 21 दिन के में दिख जाते हैं।

CMO ने मंकीपॉक्स के बताएं लक्षण

मंकीपॉक्स वायरस होने पर शुरूआत में दाने निकलते हैं, इसके बाद उसमें पानी भर जाता है फिर यह फट जाता है और वह झड़कर निकल जाता है। जब तक पानी निकल न जाए तब तक इसके फैलने का खतरा रहता है। यदि कोई संदिग्ध मरीज मिलता है तो कपड़े, साबुन, बर्तन, चादर, तौलिया, कंघा आदि अलग कर देना चाहिए।

मंकीपॉक्स की जागरूकता के लिए चलाया जाएगा अभियान

मंकीपॉक्स वायरस को लेकर सीएमओ का कहना है कि यदि कोई संदिग्ध मिलता है उसका सैंपल लेकर लखनऊ के लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा। बता दें कि प्रयागराज में इस जांच की व्यवस्था नहीं है। जांच के बाद यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसे संक्रमित मानेंगे।

बता दें कि मंकीपॉक्स वायरस को लेकर बाल रोग विशेषज्ञों व फिजिशियन को विशेष रूप से सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए है। यदि किसी बच्चे में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखते हैं तो तत्काल इसकी सूचना विभाग को दें। मंकीपॉक्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभाग की ओर से जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।

पढ़ें-अयोध्या: मंकीपॉक्स वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, निगरानी के निर्देश