छत्तीसगढ़ : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत

छत्तीसगढ़ : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के सन्ना थाना क्षेत्र के अंतर्गत हर्रा डिपा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से सीताराम (37) और उनके पुत्र अजय (13) की …

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के सन्ना थाना क्षेत्र के अंतर्गत हर्रा डिपा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से सीताराम (37) और उनके पुत्र अजय (13) की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार, बृहस्पतिवार शाम को जब सीताराम अपने पुत्र अजय के साथ खेत में थे, तभी वहां बारिश होने लगी।

जब दोनों बारिश से बचने के लिए खेत से बाहर निकलने लगे तब वहां आकाशीय बिजली गिरी और दोनों उसकी चपेट में आ गए। इस घटना में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी जब अन्य ग्रामीणों को मिली तब उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि सूचना के बाद पुलिस टीम को घटनास्थल भेजकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ की 43 माह पुरानी भूपेश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नामंजूर

ताजा समाचार

सभापति ने नहीं दी सपा सांसद के आवास पर हुए हमले के मुद्दे पर चर्चा की अनुमति, विपक्ष ने किया राज्यसभा से वॉकआउट
Gonda News : महामहिम आनंदीबेन पटेल ने युवाओं को दिया स्वरोजगार का मंत्र, बोलीं- रोजगार की दिशा में आगे बढ़ें युवा
कासगंज: पुलिस से बेखौफ उचक्के, साइकिल से उतार ले गए दो लाख नकदी भरा थैला
BIS Red: Amazon, Flipkart के गोदामों पर बीआईएस ने की छापेमारी, घटिया सामान किया जब्त
वैज्ञानिक-बिजनेसमैन बताकर रचाई शादी, फिर प्रताड़ना; कानपुर में पत्नी ने पति पर लगाए आरोप, बाेली- कूटरचित तरीके से तैयार किए गए शैक्षिक दस्तावेज
सिकंदर के प्रमोशन पर सलमान का छलका दर्द, बिश्नोई की धमकियों से बढ़ी सुरक्षा, शूटिंग के बाद घर में ही रहते है भाईजान