Chess Olympiad 2022 : चेन्नई में आज शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, लिखा स्पेशल मैसेज

चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को यहां 44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन करेंगे जो पहली बार भारत में होने जा रहा है। तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और खेलमंत्री अनुराग ठाकुर जवाहर लाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में होने वाले उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। Just 1⃣ day to go for …
चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को यहां 44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन करेंगे जो पहली बार भारत में होने जा रहा है। तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और खेलमंत्री अनुराग ठाकुर जवाहर लाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में होने वाले उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
Just 1⃣ day to go for #ChessChennai2022.
Chennai is all set to host one of the biggest sporting events in its nearly four centuries of existence.
The arrangements are a perfect ?!
It's time to say #WelcomeToChennai and show the world our hospitality.
Let's make history! pic.twitter.com/w7xdFM9inI
— M.K.Stalin (@mkstalin) July 27, 2022
शतरंज ओलंपियाड का आयोजन यहां से 50 किलोमीटर दूर मामल्लापुरम में हो रहा है। पहली बार ओलंपियाड भारत में हो रहा है और इसमें रिकॉर्ड खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। ओपन वर्ग में 188 और महिला वर्ग में 162 खिलाड़ी उतरेंगे । इसकी मशाल रिले पिछले 40 दिन में 75 शहरों में होती हुई यहां पहुंची है।
I am looking forward to being in Chennai for the inauguration of the 44th Chess Olympiad at 6 PM tomorrow evening. This is a special tournament and it is our honour that it is being held in India, that too in Tamil Nadu, which has a glorious association with chess.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 27, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया ,‘‘ यह खास टूर्नामेंट है और हमारे लिये यह सम्मान की बात है कि इसका आयोजन भारत में हो रहा है और वह भी तमिलनाडु में जिसका शतरंज से सुनहरा नाता रहा है।’’ टूर्नामेंट में भारत की तीन तीन टीमें ओपन और महिला वर्ग में उतरेंगे।
महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद खेल नहीं रहे हैं लेकिन खिलाड़ियों के मेंटोर की भूमिका में होंगे। तमिलनाडु सरकार ने टूर्नामेंट का जबर्दस्त प्रचार किया है। पारंपरिक तमिल परिधान पहने ओलंपियाड के शुभंकर ‘थम्बी’ के कटआउट जगह जगह लगाये गए हैं। ओलंपियाड रूस में होना था लेकिन यूक्रेन पर रूस के सैन्य हमले के बाद उससे मेजबानी छीन ली गई। आनंद समेत शतरंज धुरंधरों का मानना है कि इसके आयोजन से तमिलनाडु में शतरंज की लोकप्रियता और बढेगी।
मुझे शतरंज पसंद है : रजनीकांत
सुपरस्टार रजनीकांत ने 44वें शतरंज ओलंपियाड में भाग ले रहे खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुए गुरुवार को कहा कि उन्हें शतरंज सबसे ज्यादा पसंद है। रजनीकांत ने शतरंज ओलंपियाड 2022 हैशटैग के साथ ट्वीट किया,‘‘ मुझे यह इंडोर खेल सबसे ज्यादा पसंद है । सभी शतरंज खिलाड़ियों को शुभकामनायें।’’ उन्होंने शतरंज खेलते हुए अपना फोटो भी पोस्ट किया। शतरंज ओलंपियाड यहां से 50 किलोमीटर दूर मामल्लापुरम में 28 जुलाई से 10 अगस्त तक खेला जायेगा।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड के ये पांच खिलाड़ी राष्ट्रमंडल खेलों में लेंगे हिस्सा, इनसे हैं पदक की उम्मीदें