युवाओं के रोल मॉडल हैं प्रधानमंत्री मोदी : सतीश द्विवेदी

युवाओं के रोल मॉडल हैं प्रधानमंत्री मोदी : सतीश द्विवेदी

गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार बीस साल संवैधानिक पद पर रहने पर आधारित मोदी @20 पुस्तक को लेकर प्रबुद्ध संगोष्ठी महानगर के नेपाल क्लब के प्रांगण में आयोजित हुई। जिसके मुख्य वक्ता पूर्व बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ, सतीश चंद्र दिवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री तक मोदी जी ने बड़ा देखा, बड़ा सोचा, …

गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार बीस साल संवैधानिक पद पर रहने पर आधारित मोदी @20 पुस्तक को लेकर प्रबुद्ध संगोष्ठी महानगर के नेपाल क्लब के प्रांगण में आयोजित हुई। जिसके मुख्य वक्ता पूर्व बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ, सतीश चंद्र दिवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री तक मोदी जी ने बड़ा देखा, बड़ा सोचा, और बड़ा किया। सतीश द्विवेदी ने कहा कि मोदी जी ने जोखिम लेते हुए भारत के सपनों को पूरा किया। इसीलिए मोदी जी युवाओं के रोल मॉडल हैं। भारत के युवाओं के सबसे बड़े आदर्श है तो वह मोदी जी।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हुए नारी सशक्तिकरण का प्रयास मोदी जी ने किया। लोगों के सपनों को शीशे में उतारा है मोदी जी ने हर गरीबों को आवास देना, स्वास्थ्य बीमा, उज्जवला योजना, इज्जत घर, जन धन योजना हो मोदी ने लगातार समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुविधा पहुंचे पूरा ध्यान दिया। 70 साल बाद यूएन की अध्यक्षता मोदी जी ने किया। मोदी जी ने 20 सालों में बड़ा सोचा वह बड़ा किया आज मोदी जी के नेतृत्व में देश दुनिया में भारत का नाम विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हो रहा है।

आज देश की जनता कहते हैं कि मोदी है तो मुमकिन है। दुनिया का सर्वश्रेष्ठ शासन 20 वर्षों में मोदी जी ने ऐतिहासिक किया। संगोष्ठी को बतौर विशिष्ट वक्ता अजय मणि त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत की सांस्कृतिक मूल्यों को मोदी ने समझा और इस को स्थापित करने का कार्य किया। देश का हर बच्चा मोदी को जानता है। मोदी ने योग को वैश्विक मंच दिया।संगोष्ठी में क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह सहित अन्य भाजपा नेता व पदाधिकारी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की, राष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट कर दी जानकारी