देहरादून: लखनऊ में रचा गया था UKSSSC परीक्षा पेपर लीक का खेल

देहरादून: लखनऊ में रचा गया था UKSSSC परीक्षा पेपर लीक का खेल

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तर की परीक्षा का प्रश्‍नपत्र लीक मामले की कहानी लखनऊ से जुड़ी है। इस पूरे मामले में लखनऊ स्थित आरएमएस टेक्नो साल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सांठगांठ सामने आई है। उत्‍तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने इस मामले में प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारी अभिषेक …

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तर की परीक्षा का प्रश्‍नपत्र लीक मामले की कहानी लखनऊ से जुड़ी है।

इस पूरे मामले में लखनऊ स्थित आरएमएस टेक्नो साल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सांठगांठ सामने आई है। उत्‍तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने इस मामले में प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारी अभिषेक वर्मा को गिरफ्तार किया है।

इस मामले में आयोग के कंप्‍यूटर प्रोगामर और एक कोचिंग इंस्‍टीट्यूट संचालक समेत छह को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। आपको बता दें कि यूकेएसएससी की चार-पांच दिसंबर 2021 को स्नातक स्तरीय परीक्षा हुई थी। इसका पेपर लीक कराने का मामला सामने आया था। परीक्षा से एक दिन पहले ही गिरोह ने पैसे देने वाले अभ्यर्थियों को पेपर दे दिया था।

इसके अलावा उन्हें रामनगर स्थित एक रिर्जाट में परीक्षा की तैयारी भी कराई थी। उत्तराखंड राज्य के बेरोजगार संघ ने भर्ती पर सवाल उठाते हुए जांच करवाने की मांग भी पुष्कर धामी से कर चुके हैं। इस मामले में देहरादून के रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं विवेचना उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ को ट्रांसफर की गई है।

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में