मुरादाबाद : भावनात्मक रिश्ते भूलने की चूक से नाबालिगों की अस्मत लूट रहे दरिंदे
मुरादाबाद, अमृत विचार। वो जिस्म का भूखा मोहब्बत के लिबास में मिला था, पहचानती कैसे उसे चेहरे पर चेहरा लगा कर मिला था। जीवन के पहले ही पड़ाव पर हवस के भूखे भेड़ियों के पंजे में फंसे नाबालिग मन का सवाल स्वाभाविक है। उनके दिल का दर्द पढ़ने में खून के रिश्ते तक चूक कर …
मुरादाबाद, अमृत विचार। वो जिस्म का भूखा मोहब्बत के लिबास में मिला था, पहचानती कैसे उसे चेहरे पर चेहरा लगा कर मिला था। जीवन के पहले ही पड़ाव पर हवस के भूखे भेड़ियों के पंजे में फंसे नाबालिग मन का सवाल स्वाभाविक है। उनके दिल का दर्द पढ़ने में खून के रिश्ते तक चूक कर रहे हैं। वह लोग ही अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ चुके हैं, जिन्होंने वर्षों पहले अपने बच्चों के लिए सुनहरे सपने देखे थे। मां-बाप व भाई बहन तक बच्चों के चेहरे पर चस्पा दर्द पढ़ने में विफल हैं। यकीन न हो तो नागफनी थाना क्षेत्र की रहने वाली उस बिटिया की वेदना को पढ़ने व महसूस करने की कोशिश करें, जो फिलवक्त जिला अस्पताल के बिस्तर पर जीवन से जंग लड़ रही है। कोमल मन पांच माह तक दुष्कर्म का दंश झेलता रहा।
नागफनी थाना क्षेत्र में डेहरिया मोहल्ले के रहने वाले 65 वर्षीय कोटेदार नसीम उर्फ मामू पर 15 वर्षीय एक किशोरी से दुष्कर्म करने का आरोप है। किशोरी का आरोप इसलिए निराधार नहीं है, क्योंकि आरोपी वृद्ध की काली करतूत के कारण वह मां बनने की कगार पर पहुंच गई थी। गला फंसता देख आरोपी ने किशोरी को जबरिया गर्भपात की गोली खिला दी। रविवार देर रात किशोरी की तबियत जब अचानक बिगड़ी, तब वृद्ध कोटेदार की काली कारगुजारी का भंडाफोड़ हुआ। पुलिसिया पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाले दावे किए। पुलिस के मुताबिक कोटेदार ने नाबालिग संग दुष्कर्म व गर्भभात की घटना को प्रेम प्रसंग का रूप देने की कोशिश की। उसने बताया कि किशोरी संग वह बीते पांच माह से प्यार में था। कोटेदार का दुस्साहसिक दावा न सिर्फ सामाजिक संबंध पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि उन रिश्तों को भी कटघरे में खड़ा करता है, जिनके बीच रहकर पीड़िता दुष्कर्म का दंश मौन होकर झेलती रही।
पोक्सो एक्ट के तहत जेल भेजा गया कोटेदार
किशोरी से दुष्कर्म व जबरिया गोली खिलाकर उसका गर्भपात कराने का आरोपी कोटेदार नसीम उर्फ मामू को मंगलवार को जेल भेज दिया गया। नागफनी थाना प्रभारी के मुताबिक पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म व गर्भपात का अभियोग दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया। आरोपी को कोटेदार को कोर्ट में पेश किया गया।
हम भूल रहे भावनात्मक रिश्ते
बाल मन प्यार का भूखा होता है। प्यार की कमी होने पर वह ऐसे इंसान की तलाश करता है, जो उम्मीदें पूरी करें। नाबालिग मन को प्यार चाहिए। नाबालिगों संग दुष्कर्म करने वाले बच्चों की इस कमी को भली भांति समझते हैं। वह जानते हैं कि परिवार व अपनों के प्यार में कमी के कारण ही बाल मन तमन्ना पूरी करने की चाह में घर की देहरी लांघा है। शातिर व आपराधिक प्रवृत्ति के लोग पहले बच्चों से भावनात्मक रिश्ता गांठते हैं। जताने का प्रयास करते हैं कि वह नाबालिगों के सच्चे हमदर्द हैं।-अंजलि महलके, बाल मनोविज्ञानी
रोकना होगा सामाजिक रिश्तों की टूटन
नाबालिग संग वृद्ध कोटेदार द्वारा दुष्कर्म की घटना समाज का शर्मसार करने वाली है। ऐसी घटनाएं एक बार फिर सभी को आगाह कर रही हैं। हमें प्राइवेसी की बजाय सामाजिक संबंध पर एक बार फिर निर्भर होना। बच्चों को सही व गलत का भान करना होगा। बताना होगा कि कौन लोग उनके जीवन में अच्छे हैं और कौन जीवन को जहन्नुम बना सकते हैं। परिवार में प्रेम व वात्सल्य जरूरत होती है। बच्चों की गलती पर उन्हें लताड़ने व दुत्कारने से बचना होगा। अच्छा करने को प्रेरित करना होगा। -डा. विशेष गुप्ता, समाज शास्त्री
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 65 साल के राशन डीलर ने किशोरी से किया दुष्कर्म, पीड़िता की तबीयत बिगड़ने पर हुआ खुलासा