अयोध्या : जान देने को नहर में कूदी महिला, चरवाहों की जांबाजी से बची जान

अयोध्या : जान देने को नहर में कूदी महिला, चरवाहों की जांबाजी से बची जान

मिल्कीपुर/ अयोध्या, अमृत विचार। कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित घासी के पुरवा गांव के पास सुल्तानपुर फैजाबाद यूनाइट ब्रांच के दक्षिणी नहर में एक विवाहिता द्वारा कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया गया। आस-पास मौजूद चरवाहों ने जाबांजी दिखाते हुए विवाहिता को सकुशल बाहर निकाल लिया है। महिला के मुताबिक ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर …

मिल्कीपुर/ अयोध्या, अमृत विचार। कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित घासी के पुरवा गांव के पास सुल्तानपुर फैजाबाद यूनाइट ब्रांच के दक्षिणी नहर में एक विवाहिता द्वारा कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया गया। आस-पास मौजूद चरवाहों ने जाबांजी दिखाते हुए विवाहिता को सकुशल बाहर निकाल लिया है। महिला के मुताबिक ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या का प्रयास किया।

मंगलवार को शाम करीब 4 बजे कुमारगंज थाना क्षेत्र के सरूरपुर पूरे गोसाई निवासी लवलेश गोस्वामी की पत्नी सुमन गोस्वामी घासी के पुरवा गांव के पास पहुंची। विवाहिता ने अपने मोबाइल और चप्पल नहर के पटरी पर रख दिए और नहर के पानी में कूद गई। आसपास बकरी चरा रहे लोगों ने उसे कूदती देखा तो दौड़ पड़े। एक युवक फारुख ने साहस दिखाते हुए तुरंत नहर में कूद कर महिला को बाहर निकाला। पुलिस और लोगों ने युवक के साहस की सराहना की।

महिला सुमन का आरोप है कि उसका पति लवलेश दिल्ली शहर में रहता है। उसकी सास, देवर और उसे प्रताड़ित किया करते हैं। उसकी एक 4 वर्ष की एक मासूम बेटी किंजल भी है। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही उसके ससुरारीजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम महिला और ससुरालीजनों को थाने ले आई है। पुलिस ने बताया कि शिकायत का संज्ञान लेकर ससुराल वालों को चेतावनी दी गई है। यदि महिला तहरीर देती है तो मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

यह भी पढ़ें –हल्द्वानी: जिले के छह महाविद्यालयों को मिले 25 प्राध्यापक

ताजा समाचार

Israel Hamas War: गाजा में इजरायल का तांडव जारी! हवाई हमले में मारे गये 43 फिलिस्तीनी
JNUSU Election Results: जेएनयूएसयू में वामपंथियों का दबदबा बरकरार, ABVP ने संयुक्त सचिव पद जीता
पाकिस्तान ने पुंछ और कुपवाड़ा में फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, भारत की सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
केशव मौर्य का बड़ा बयान, कहा- आतंकवाद और उसके आका अब बच नहीं पाएंगे
Pahalgam attack: 'खुद ही लोगों को मरवाते हैं और...', पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अफरीदी ने पहलगाम हमले पर दिया बेहद घटिया बयान
28 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन श्रीलंका को हराकर ऑस्ट्रेलिया चौथी बार बना विश्व क्रिकेट चैंपियन