हल्द्वानी: जिले के छह महाविद्यालयों को मिले 25 प्राध्यापक

हल्द्वानी: जिले के छह महाविद्यालयों को मिले 25 प्राध्यापक

हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रदेश के महाविद्यालयों में प्राध्यापकों के हुए स्थानांतरण में जिले के छह महाविद्यालयों में 25 प्राध्यापकों का ट्रांसफर किया गया है। सबसे ज्यादा प्राध्यापक हल्द्वानी के एमबीपीजी और कोटद्वार महाविद्यालय में भेजे गए हैं। गौलापार के नए महाविद्यालय को भी दो प्राध्यापक मिले हैं। एमबीपीजी महाविद्यालय की एक प्राध्यापिका को द्वाराहाट महाविद्यालय …

हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रदेश के महाविद्यालयों में प्राध्यापकों के हुए स्थानांतरण में जिले के छह महाविद्यालयों में 25 प्राध्यापकों का ट्रांसफर किया गया है। सबसे ज्यादा प्राध्यापक हल्द्वानी के एमबीपीजी और कोटद्वार महाविद्यालय में भेजे गए हैं। गौलापार के नए महाविद्यालय को भी दो प्राध्यापक मिले हैं।

एमबीपीजी महाविद्यालय की एक प्राध्यापिका को द्वाराहाट महाविद्यालय भी स्थानांतरण किया गया है। एक सप्ताह के भीतर सभी को ज्वाइन करना होगा। उच्च शिक्षा विभाग के एमएम सेमवाल के द्वारा जारी सूची में दन्या से भौतिक विज्ञान डॉ. सुबोध कुमार श्रीवास्तव, पिथौरागढ़ से गणित प्राध्यापक दीपक कुमार तिवारी व शिक्षाशास्त्र प्राध्यापक सेनी टम्टा, द्वाराहाट से गणित प्राध्यापक नरेंद्र कुमार सिंह, रानीखेत से इतिहास प्राध्यापक दीपा पांडे, बागेश्वर से रसायन विज्ञान के प्राध्यापक रंजना शाह व अंग्रेजी प्राध्यापक किरन मिश्रा को एमबीपीजी हल्द्वानी ट्रांसफर किया गया है।

हल्द्वानी के ही महिला महाविद्यालय में पिथौरागढ़ के भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक जीवन सिंह, रानीखेत से राजनीतिशास्त्र प्राध्यापक जया नैथानी, कांडा से वाणिज्य प्राध्यापक दिनेश जोशी, कपकोट से हिंदी प्राध्यापक नीता शाह, शीतलाखेत से राजनीति विज्ञान की प्राध्यापक नेहा सिंह को भेजा गया है। गौलापार के राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर में चंपावत से वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक जग दीपक जोशी और पिथौरागढ़ से रसायन विज्ञान के प्राध्यापक आशुतोष प्रताप पांडे को स्थानांतरित किया गया है।

कोटद्वार महाविद्यालय में रुद्रप्रयाग से राजनीति शास्त्र के प्राध्यापक दिगंबर सिंह चौहान, अगस्त्यमुनि से दर्शनशास्त्र की प्राध्यापक डॉ. आशा देवी, गोपेश्वर से भूगोल के प्राध्यापक भगवती देवली, सुशील चंद्र बहुगुणा, चौबट्टाखाल से गणित प्रध्यापक अशोक कुमार मित्तल, जखोली से भूगोल प्राध्यापक नंदलाल, पौखाल से भूगोल प्राध्यापक मीनाक्षी वर्मा की तैनाती की गई है।

हल्दूचौड़ महाविद्यालय में कांडा से हिंदी की प्राध्यापक बीना मथेला, रानीखेत से जंतु विज्ञान के प्राध्यापक राजकुमार सिंह मेहरा और हिंदी प्राध्यापक कल्पना सिंह को भेजा जा रहा है। हिंदी कल्पना शाह को रानीखेत से राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ और गोपेश्वर से इतिहास प्राध्यापक शिव चंद्र सिंह रावत को रामनगर महाविद्यालय ट्रांसफर किया गया है। वहीं, एमबीपीजी महाविद्यालय की रसायन विज्ञान की प्राध्यापक सुनीता उपाध्याय को राजकीय महाविद्यालय द्वाराहाट भेजा गया है।