बरेली: रोजगार मेले में 26 युवाओं का हुआ चयन, लिखित परीक्षा में 60 अभ्यर्थियों ने लिया भाग

बरेली, अमृत विचार। सीबीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में टाटा मोटर्स कंपनी में 26 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। प्रदेश सरकार की ओर से संचालित मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत मेले में सौ से ज्यादा युवा रोजगार की चाहत में पहुंचे थे। आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं …
बरेली, अमृत विचार। सीबीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में टाटा मोटर्स कंपनी में 26 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। प्रदेश सरकार की ओर से संचालित मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत मेले में सौ से ज्यादा युवा रोजगार की चाहत में पहुंचे थे। आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं के चयन के लिए पंतनगर स्थित टाटा मोटर्स की ओर से लिखित परीक्षा व साक्षात्कार का आयोजन किया गया।
लिखित परीक्षा में करीब 60 अभ्यर्थियों ने ही प्रतिभाग किया। इसमें से 26 अभ्यर्थी ही परीक्षा में पास हुए। नोडल प्रधानाचार्य राम प्रकाश ने चयनित अभ्यथिर्यों के उज्जवल भविष्य की कामना की, असफल अभ्यर्थियों का उत्साह वर्धन कर प्रयासरत रहने को कहा। इस मौके पर प्लेसमेंट प्रभारी विशाल अवस्थी, टाटा मोटर्स की ओर से सुनील कुमार, मुनेंद्र वर्मा, चंदन कुमार, अमरदीप भारती, शिवम वर्मा, प्रशिक्षु फ्रैकलिन आदि लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: सावन के दूसरे सोमवार को एडीजी जोन ने पुलिस अफसरों के साथ किया फ्लैग मार्च