बरेली: मंकीपॉक्स को लेकर शासन सतर्क, बनेगा अलग वार्ड
बरेली, अमृत विचार। कोरोना का प्रकोप अभी थमा नहीं है और अब मंकी पॉक्स का खतरा भी मंडराने लगा है। जिसको लेकर शासन गंभीर हो गया है। शासन ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया है। सोमवार को मरीजों के इलाज के लिए पूर्व से ही व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना का प्रकोप अभी थमा नहीं है और अब मंकी पॉक्स का खतरा भी मंडराने लगा है। जिसको लेकर शासन गंभीर हो गया है। शासन ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया है। सोमवार को मरीजों के इलाज के लिए पूर्व से ही व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए हैं।
जिला सर्विलांस अधिकारी डाॅ. अनुराग गौतम ने बताया कि बरेली में भले ही अभी तक कोई केस नहीं मिला, मगर बचाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मंकी पाॅक्स के मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाने की तैयारी है। यदि बरेली में कोई केस मिलता है तो उसे अलग वार्ड में भर्ती किया जाएगा। जिससे दूसरों को उसके संपर्क में आने से बचाया जा सके।
क्लोज कांटेक्ट से ज्यादा फैल रहा मंकीपाॅक्स
जिला सर्विलांस अधिकारी डाॅ. अनुराग गौतम ने बताया कि विश्व में अभी तक जो रिपोर्ट सामने आई है। उसमें यही पता लगा है कि मंकी पाॅक्स उन लोगों में ज्यादा फैलता है जिनके क्लोज कांटेक्ट है। यह कोरोना की तरह सिर्फ पास में बैठने या फिर किसी से कुछ दूरी से बात करने से नहीं फैल रहा है। इसके फैलने के लिए क्लोज कांटेक्ट या फिर ब्लड का आपस में मिलना जरूरी है।
ये भी पढ़ें- बरेली: पहले पिकअप में बैठाते, फिर करते जमकर लूटपाट, अब पुलिस की गिरफ्त में लुटेरे