गोरखपुर : एम्स के डॉक्टर समेत 21 नए कोरोना मरीज मिले, सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ी

गोरखपुर : एम्स के डॉक्टर समेत 21 नए कोरोना मरीज मिले, सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ी

गोरखपुर, अमृत विचार। कोरोना की रफ्तार भले ही कमजोर पड़ी हो लेकिन अभी भी पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। जिले में एम्‍स के एक डाक्‍टर सहित 21 नए कोरोना मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 10 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसके बाद से सक्रिय मरीजों की संख्या 129 पहुंच …

गोरखपुर, अमृत विचार। कोरोना की रफ्तार भले ही कमजोर पड़ी हो लेकिन अभी भी पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। जिले में एम्‍स के एक डाक्‍टर सहित 21 नए कोरोना मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 10 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसके बाद से सक्रिय मरीजों की संख्या 129 पहुंच गई है। सीएमओ ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।

संक्रमितों में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एक डॉक्टर और दो अन्य लोग शामिल हैं। इनके अलावा विजय चौक के 85 वर्षीय व 68 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, कौड़ीराम में एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें एक 15 वर्षीय किशोर, 21 वर्षीय युवती और 28 वर्षीय महिला शामिल हैं। सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि जिले में पहली लहर से लेकर अब तक 67,611 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 66,608 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। 866 की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें –लखीमपुर-खीरी: हत्या मामले में कार्रवाई की देरी से पुलिस पर उठ रहे सवाल