रामपुर : दरवाजे में उतरे करंट की चपेट में आकर बालक की मौत

रामपुर : दरवाजे में उतरे करंट की चपेट में आकर बालक की मौत

रामपुर/स्वार, अमृत विचार। खेलते- खेलते मासूम बालक दरवाजे में उतरे करंट की चपेट में आकर झुलस गया। परिजन उपचार के लिए उत्तराखंड के काशीपुर ले जा रहे थे कि मासूम बालक ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मचा है। तहसील क्षेत्र के गांव रायपुर के मंझरा पठानों वाला मेँ जर्जर …

रामपुर/स्वार, अमृत विचार। खेलते- खेलते मासूम बालक दरवाजे में उतरे करंट की चपेट में आकर झुलस गया। परिजन उपचार के लिए उत्तराखंड के काशीपुर ले जा रहे थे कि मासूम बालक ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मचा है।

तहसील क्षेत्र के गांव रायपुर के मंझरा पठानों वाला मेँ जर्जर एवं ढीले नंगे लटक रहे तार खुलेआम हादसों को दावत दे रहे है। ग्रामीणों द्वारा लगातार जर्जर एवं ढीले पड़े नंगे तारों को बदले जाने की मांग की जा रही है। लेकिन विभाग के अधिकारी ग्रामीणों की आवाज को अनसुना कर देते है। रविवार को असलम खां का चार साल वर्षीय बेटा रय्यान खां घर के दरवाजे पर खेल रहा था कि घर के आगे लगे बिजली के पोल से लटक रहा बिजली का नंगा तार दरवाजे से टकराने पर बिजली का करंट उतर आया।

मासूम बालक खेलते खेलते दरवाजे के पास पहुंचा तो बिजली के करंट ने भी से अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बालक झुलस गया। बालक की चीख-पुकार सुनकर परिजन समेत आसपास के लोग आ गए ओर बिजली के तार को दरवाजे से हटाकर बालक को उचित उपचार के लिए उत्तराखंड के काशीपुर ले जा रहे थे बालक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

ये भी पढ़ें:- पीएम मोदी ने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, उपमुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

ताजा समाचार