लखनऊ : स्थानांतरण नीति के विरोध में सड़क पर उतरेंगे कर्मचारी, होगा बड़ा आंदोलन

लखनऊ : स्थानांतरण नीति के विरोध में सड़क पर उतरेंगे कर्मचारी, होगा बड़ा आंदोलन

लखनऊ, अमृत विचार। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में स्थानांतरण नीति को निरस्त करने की मांग को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने 25 जुलाई को सड़क पर उतरने का ऐलान किया है। परिषद ने प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर सोमवार को धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की है। बलरामपुर चिकित्सालय में शनिवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त …

लखनऊ, अमृत विचार। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में स्थानांतरण नीति को निरस्त करने की मांग को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने 25 जुलाई को सड़क पर उतरने का ऐलान किया है। परिषद ने प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर सोमवार को धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

बलरामपुर चिकित्सालय में शनिवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में पैरामेडिकल समेत अन्य संवर्गों में व्यापक स्थानान्तरण किये गये हैं, जिसमें स्थानान्तरण नीति का पालन नहीं किया गया। यहां तक कि सेवानिवृत्त व मृतक कर्मचारियों का भी स्थानान्तरण कर दिया गया। इन अनियमितताओं को लेकर कर्मचारी विरोध जता रहे हैं। अब 25 जुलाई को समस्त जनपद मुख्यालयों पर धरना और प्रदर्शन की योजना है। इसके बाद भी सरकार ध्यान नहीं देती है तो 28 से 30 जुलाई तक तक दो घंटे कार्य बहिष्कार कर्मचारी करेंगे।

कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वीपी मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री को इस संबंध में गठित कमेटी की रिपोर्ट पर शीघ्र निर्णय कर नीति विरुद्ध स्थानान्तरण निरस्त करने के आदेश करना चाहिए । परिषद के अध्यक्ष सुरेश रावत ने कहा कि स्थानांतरण नीति से कर्मचारियों में रोष है।

यह भी पढ़ें –लखनऊ : मुख्य सचिव ने निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश