पीलीभीत: बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित हुआ साड़ी वितरण कार्यक्रम

पीलीभीत, अमृत विचार। बाल विकास विभाग में कार्यरत्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रति वर्ष वर्दी के रूप में विशेष रंग और लोगो युक्त साड़ियां उपलब्ध करायी जाती हैं। जिसके अंतर्गत वर्तमान में परिवर्तित साड़ी के लोगो की साड़ियां प्राप्त हुई। जिनका वितरण कराया गया। बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को दो-दो साड़ी …
पीलीभीत, अमृत विचार। बाल विकास विभाग में कार्यरत्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रति वर्ष वर्दी के रूप में विशेष रंग और लोगो युक्त साड़ियां उपलब्ध करायी जाती हैं। जिसके अंतर्गत वर्तमान में परिवर्तित साड़ी के लोगो की साड़ियां प्राप्त हुई। जिनका वितरण कराया गया। बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को दो-दो साड़ी वितरित की।
बाल विकास विभाग की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को विभाग की ओर से 100 आंगनबाड़ी व सहायिकाओं को साड़ियां वितरित की गई। कार्यक्रम डीपीओ अरविंद कुमार के निर्देशन में परियोजना अधिकारी जगदंबा ने कराया। बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने कहा कि आपको आंगनबाड़ी क्यों कहा जाता है? इसका अर्थ यदि आपको न पता हो तो आप जान लीजिए।
जिस तरह खेतों की सुरक्षा के लिए बाड़ लगाई जाती है, उसी तरह ग्राम के घरों की आप रक्षक हैं। आप सब घर के आंगन की बाड़ हैं इसी लिए आपको आंगनबाड़ी कहा जाता है। बरखेड़ा ब्लाक प्रमुख पुत्र एवं भाजपा नेता कमलेश गंगवार ने कहा कि आंगनबाड़ी का स्वरूप और कार्य शैली में बीते कुछ वर्षों में सकारात्मक परिवर्तन हुआ है। अब केन्द्रों पर काम दिखता है।
डीपीओ अरविन्द कुमार ने कहा कि आप सभी तन्मयता से विभागीय हितों को ध्यान में रखते हुए नियमानुसार केंद्र का अनवरत संचालन करें। समय से लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं से आच्छादित करें। यदि इस कार्य में कोई समस्या हो परियोजना अधिकारी निःसंकोच अपनी समस्या से अवगत कराएं।

साड़ी वितरण कार्यक्रम ‘बखेड़ा’ को लेकर हुई फजीहत
साड़ी वितरण कार्यक्रम में लगाए गए पोस्टर पर प्रशासन की फजीहत हो गई। दरअसल, पोस्टर पर ‘साड़ी वितरण कार्यक्रम बखेड़ा’ लिखा हुआ था। जिसका फोटो खींच लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह के कामेंट भी किए।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: जिला अस्पताल के नेत्र सर्जन ने छीन ली आंखों की रोशनी