बरेली: फीडिंग कार्य पूरा नहीं होने पर उपनिदेशक ने जताई नाराजगी

बरेली, अमृत विचार। विकास भवन स्थित युवा खेलकूद कल्याण विभाग कार्यालय में उपनिदेशक ने क्षेत्रीय युवा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, पीआरडी जवानों की फीडिंग और युवा खेल उत्सव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्हें निर्धारित समय में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में उप …
बरेली, अमृत विचार। विकास भवन स्थित युवा खेलकूद कल्याण विभाग कार्यालय में उपनिदेशक ने क्षेत्रीय युवा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, पीआरडी जवानों की फीडिंग और युवा खेल उत्सव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्हें निर्धारित समय में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में उप निदेशक वीसी श्रीवास्तव ने ब्लॉकवार गठित किए गए युवक व महिला मंगल दलों की प्रगति रिपोर्ट जानी।
रिछा, नबावगंज, फतेहपुर पश्चिमी में कम संख्या होने पर नाराजगी जताई। जिले में 859 महिला व 841 युवक मंगल दल हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि ब्लाकों में गठित मंगल दल अपने-अपने क्षेत्र में जाकर ग्रामीण जनता को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दें। साथ ही इसकी मॉनीटरिंग प्रतिदिन जिम्मेदारों द्वारा की जानी चाहिए। जवानों की ड्यूटी की फीडिंग पर लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए काम पूरा किए जाने के निर्देश दिए।
उप निदेशक ने बताया कि अगस्त में युवा उत्सव की शुरुआत हो रही है, सभी क्षेत्रीय युवा अधिकारी ब्लॉक वार सूची तैयार कर कार्यालय में उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक युवा खेल उत्सव में प्रतिभाग करें, जिससे वह अपनी छिपी प्रतिभा निखार सकेंगे। समीक्षा बैठक के बाद चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गई और मौजूद लोगों को उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में बताया गया। इस मौके तिलक आर्य, शैफाली, कामल, दानिश, पुष्पेंद्र, सोमेंद्र, फैशल, ज्ञानेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: तय फीस से अधिक शुल्क वसूली पर एडेड स्कूलों पर होगी कार्रवाई