ED Raids: पश्चिम बंगाल में ईडी के छापे में मिला नोटों का पहाड़, नोटों का ढेर देख हैरान हो जाएंगे आप

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कथित एसएससी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज छापेमारी की। ईडी के सूत्रों के मुताबिक, इस छापेमारी के दौरान एजेंसी ने 20 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की गई है। ईडी ने नकदी की तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा, ”पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन और बंगाल प्राइमरी एजुकेशन …
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कथित एसएससी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज छापेमारी की। ईडी के सूत्रों के मुताबिक, इस छापेमारी के दौरान एजेंसी ने 20 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की गई है। ईडी ने नकदी की तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा, ”पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन और बंगाल प्राइमरी एजुकेशन बोर्ड भर्ती से जुड़े स्कैम के मामले में ईडी ने छापेमारी की। पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर ईडी ने छापा मारा है।
सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की एक टीम ने कथित शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दो मंत्रियों-पार्थ चटर्जी और परेश अधिकारी के घरों पर छापेमारी की। ईडी के सात से आठ अधिकारी सुबह करीब साढ़े आठ बजे चटर्जी के आवास नकतला पहुंचकप पूर्वाह्न 11 बजे तक छापेमारी की। इस दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मी बाहर तैनात रहें।
सूत्र ने बताया कि एजेंसी के अधिकारियों की एक अन्य टीम कूचबिहार जिले के मेखलीगंज में अधिकारी के घर पहुंची और उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। ईडी के सूत्र के मुताबिक, अधिकारियों ने शहर के जादवपुर इलाके में स्थित पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य के आवास पर भी छापेमारी की।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) उच्च न्यायालय के निर्देश पर पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग की सिफारिशों पर सरकार द्वारा प्रायोजित व सहायता प्राप्त स्कूलों में समूह ‘सी’ और ‘डी’ के कर्मचारियों व शिक्षकों की भर्ती में हुई कथित अनियमितताओं की जांच कर रहा है।
ये भी पढ़े – उद्योगपति मुकेश अंबानी दी गई सुरक्षा जारी रखने पर केंद्र को न्यायालय से मिली मंजूरी