IND vs WI : भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे आज, रविंद्र जडेजा का खेलना मुश्किल

IND vs WI : भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे आज, रविंद्र जडेजा का खेलना मुश्किल

नई दिल्ली। भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच आज (22 जुलाई को) खेला जाना है। शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय टीम की कड़ी परीक्षा होने वाली है। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे पोर्ट ऑफ स्पेन शुरू होगा। वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले ही उपकप्तान …

नई दिल्ली। भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच आज (22 जुलाई को) खेला जाना है। शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय टीम की कड़ी परीक्षा होने वाली है। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे पोर्ट ऑफ स्पेन शुरू होगा। वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले ही उपकप्तान रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए हैं। इससे भारतीय टीम की परेशानी बढ़ गई है।

रविंद्र जडेजा का घुटने की चोट के चलते खेलना तय नहीं है। पहले वनडे की शुरुआत से पहले जडेजा की उपलब्धता पर फैसला किया जाएगा, क्योंकि टीम प्रबंधन चोट के आकलन के बाद मेडिकल टीम से परामर्श कर रही है। हो सकता है कि जडेजा को अब वनडे सीरीज के लिए आराम दिया जाए। अगर रविंद्र जडेजा बाहर होते हैं, तो भारत को युजवेंद्र चहल के साथ स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल का प्लेइंग इलेवन में चयन करना होगा।

वनडे सीरीज से हो सकते हैं बाहर
रिपोर्ट के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप को ध्यान में रखते हुए रविंद्र जडेजा को वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है, जिससे उनकी चोट और ज्यादा ना बढ़े। जडेजा कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं। उनके पास वह काबिलियत है कि वो भारत को हारे हुए मैच जिता सके। अगर जडेजा की चोट ठीक हो जाती है, तो वह पांच टी20 मैचों की सीरीज में हिस्सा ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें : World Championship 2022 : पहली बार विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, 88.39 मीटर दूर फेंका भाला

ताजा समाचार

तेलंगाना में बड़ा हादसा: कोंडापोचम्मा जलाशय में डूबे 5 युवक, सीएम जताया दुख
कासगंज: पिछड़े व दलित समाज के महापुरुषों का अपमान करने वालों पर हो कार्रवाई
चित्रकूट में जेलर पर लगा बंदी के साथ मारपीट करने का आरोप: पिता ने कहा- डकैत गोप्पा के मामले में समझौते का दबाव
इटावा सफारी पार्क के विशेषज्ञों को मिली बड़ी कामयाबी, शेरों में माइक्रोबियल रजिस्टेंस का बनाया प्रोटोकाल
कानपुर के बाबूपुरवा में मंदिर और प्राचीन कुएं पर बन गया मकान: महापौर ने निरीक्षण कर देखा, अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजने के निर्देश
बहराइच: खेत में 6 माह के तेंदुए का शव मिलने से इलाके में हड़कंप, दो दिन से मामले को दबाता रहा वन महकमा