बरेली: रोजगार मेले में चयनित 21 अभ्यर्थियों को वितरित किए नियुक्ति पत्र

बरेली: रोजगार मेले में चयनित 21 अभ्यर्थियों को वितरित किए नियुक्ति पत्र

बरेली, अमृत विचार। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक संस्थान, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन विद्या औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उचसिया फतेहगंज पूर्वी, फरीदपुर में किया गया। रोजगार मेले में मुख्य अतिथि एमएलसी कुंवर महाराज सिंह तथा माननीय विधायक फरीदपुर प्रो. श्याम बिहारी लाल ने मेले …

बरेली, अमृत विचार। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक संस्थान, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन विद्या औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उचसिया फतेहगंज पूर्वी, फरीदपुर में किया गया। रोजगार मेले में मुख्य अतिथि एमएलसी कुंवर महाराज सिंह तथा माननीय विधायक फरीदपुर प्रो. श्याम बिहारी लाल ने मेले का फीता काटकर उदघाटन किया गया। मा. विधायक एवं मा. एम.एल.सी. ने रोजगार मेले में चयनित 21 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
वृहद रोजगार मेले में कुल 13 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 1532 अभ्यर्थियों ने रोजगार मेले में पंजीकरण कराया।

जिसके सापेक्ष, डिक्शन, जनाधार सोसाइटी, इम्प्लाएमेंट मंत्रा, राणे टी.आर. डब्लू, श्रेया इन्टरप्राजेज, ए.एस. साल्यूशन आदि विभिन्न कम्पनियों के एचआर प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों का योग्यतानुसार साक्षात्कार लेकर 375 अभ्यार्थियों का विभिन्न पदों पर चयन किया गया। उक्त रोजगार मेले को सफल बनाने में जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी एवं मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश का विशेष मार्ग निर्देशन रहा।

इस रोजगार मेले में संयुक्त निदेशक (प्रशि./शिशु.) एके राणा, प्रधानाचार्य,जिला समन्वयक रामप्रकाश, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों एवं विद्या औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सुनील कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर सहायक निदेशक (सेवायोजन) त्रिभुवन सिंह, अध्यक्ष विद्या आईटीआई संस्थान डा. विनय शर्मा, सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: पांच हजार कांवड़िये गंगाजल से करेंगे शिव का जलाभिषेक

 

ताजा समाचार

IPL 2025 : सुपर किंग्स को मिलेगी PBKS से कड़ी चुनौती, MS Dhoni की मौजूदगी से प्रभावित हो रहा संतुलन
मनमानी पर उतरे निजी स्कूल, आतिशी ने दिया सीएम रेखा गुप्ता को चैलेंज, कहा- सीएजी से स्कूलों का ऑडिट कराएं
खून का बदला खून: हरदोई में 40 से अधिक लोगों ने घेराबंदी कर अधेड़ को पुलिस के सामने ही फरसे काटा, तमाशबीन बने रहे पुलिसकर्मी
Health tips: मर्द को दर्द नहीं होता...गलतफहमी को करें दूर, छोटे-मोटे दर्द को नजरअंदाज करना हो सकता घातक
SRH vs GT: ईशांत शर्मा ने तोड़ा IPL नियम, लगा मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना, एक डिमेरिट अंक भी मिला
छेड़छाड़ मामले में कर्नाटक के गृह मंत्री का विवादित बयान, कहा- बड़े शहरों में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं