मुरादाबाद : साहब! ससुरालियों से मेरे बच्चे वापस दिला दो, पीड़िता ने एसएसपी से लगाई गुहार

मुरादाबाद : साहब! ससुरालियों से मेरे बच्चे वापस दिला दो, पीड़िता ने एसएसपी से लगाई गुहार

मुरादाबाद,अमृत विचार। बच्चों के वियोग में तड़प रही एक महिला ने बुधवार को एसएसपी का दरवाजा खटखटाया। तहरीर देकर आरोप लगाया कि ससुराली उसकी गोद से बच्चों का अपहरण कर ले गए है। पीड़िता ने अपने बच्चों को वापस दिलाने की गुहार लगाई है। जिस पर एसएसपी ने महिला थाना पुलिस को कार्रवाई के आदेश …

मुरादाबाद,अमृत विचार। बच्चों के वियोग में तड़प रही एक महिला ने बुधवार को एसएसपी का दरवाजा खटखटाया। तहरीर देकर आरोप लगाया कि ससुराली उसकी गोद से बच्चों का अपहरण कर ले गए है। पीड़िता ने अपने बच्चों को वापस दिलाने की गुहार लगाई है। जिस पर एसएसपी ने महिला थाना पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिये है।

डिलारी थाना क्षेत्र निवासी महिला ने एसएसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। महिला का कहना था कि घरेलू कारणों से उसके ससुराली खुश नहीं थे। आए दिन उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करते थे। आरोप है कि 15 जुलाई 2022 को उसके पति और चार देवरों ने गाली-गलौज व मारपीट करके घर से निकाल दिया। जिसकी शिकायत महिला ने 16 जुलाई को डिलारी थाने में की। इसी बीच ससुराल वालों ने महिला से उसके तीन बच्चें जबरन छीन लिए और उन्हें कहीं दूर रिश्तेदारी में भेज दिया। कई बार उसने बच्चे वापस देने की गुहार लगाई लेकिन ससुराली उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

उसने डिलारी थाने में भी प्रार्थना पत्र देकर बच्चों को वापस दिलाने की मांग की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। महिला की शिकायत पर एसएसपी ने महिला एसओ को दोनों पक्षों को बुलाकर मामले को निपटाने के आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: स्कूटी बेचने का झांसा देकर शिक्षिका से ठगे 66 हजार रुपए

ताजा समाचार

50 फीसदी लोगों में लिवर सिरोसिस का कारण एल्कोहल, नहीं रखा ध्यान तो हो जाएगी गड़बड़
बहराइच: बाइक सवार दंपती को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी ठोकर, महिला की मौत
पीलीभीत: आसमान में उड़ती पतंग में चाइनीज मांझा, छापेमारी में अफसरों को मिला ही नहीं...दाम और बढ़ गए
पीलीभीत: पीटीआर से बाहर घूम रहे बाघ-तेंदुए, ट्रेंकुलाइज एक्सपर्ट की लखनऊ में लगा दी ड्यूटी...बिगड़ सकते हैं हालात!
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
लखनऊः बर्थडे पार्टी नहीं हो रहा हुड़दंग... इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर केक काटना पड़ा भारी, डांस-आतिशबाजी का VIDEO VIRAL