मुरादाबाद: स्कूटी बेचने का झांसा देकर शिक्षिका से ठगे 66 हजार रुपए

मुरादाबाद: स्कूटी बेचने का झांसा देकर शिक्षिका से ठगे 66 हजार रुपए

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर में ठगों का घना जाल पसरा है।ठगी का कोई भी मौका वह नहीं चूक रहे। ठगी की शिकार एक शिक्षिका ने एसएसपी को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी ने स्कूटी बेचने के बदले शिक्षिका को 66 हजार रुपये का चूना लगाने के आरोपी ठग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का …

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर में ठगों का घना जाल पसरा है।ठगी का कोई भी मौका वह नहीं चूक रहे। ठगी की शिकार एक शिक्षिका ने एसएसपी को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी ने स्कूटी बेचने के बदले शिक्षिका को 66 हजार रुपये का चूना लगाने के आरोपी ठग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आदेश दिया है।

  • पीड़ित शिक्षिका की गुहार पर एसएसपी ने दिया कानूनी कार्रवाई का आदेश
  • छह माह पहले ओएलएक्स के माध्यम से की थी स्कूटी की खरीदारी

सिटी कोतवाली क्षेत्र में मानपुर बुधबाजार की रहने मुस्कान शर्मा पुत्री राजेश कुमार के मुताबिक वह प्राइवेट शिक्षिका हैं। ओएलएक्स के माध्यम से बीते 17 जनवरी को उन्होंने एक स्कूटी खरीदी। स्कूटी के बदले महिला ने 55 हजार रुपये कैश व 11 हजार रुपये ऑनलाइन पेमेंट किया। जिस युवक को महिला ने रुपये का भुगतान किया था, उसने 24 जनवरी को शिक्षिका के मोबाइल फोन पर काल किया। कहा कि स्कूटी की अतिरिक्त सर्विस करानी है। तब शिक्षिका ने स्कूटी दिल्ली रोड स्थित होंडा शोरूम पर दे दी।

शोरुम से प्राप्त रसीद ठग ने शिक्षिका को झांसा देते हुए हथिया लिया। सर्विस होने के बाद आरोपी युवक स्कूटी लेकर फरार हो गया। 24 जनवरी की शाम करीब छह शिक्षिका को ठगी का पता तब चला, जब वह अपनी स्कूटी लेने शोरुम पर वापस लौटी। वहां युवक नहीं मिला। मोबाइल फोन पर संपर्क साधने की कोशिश विफल रही। छानबीन में शिक्षिका को पता चला कि आरोपी ने अपना किराए का कमरा भी बदल लिया है। कोतवाली पुलिस द्वारा सुनवाई न होने पर पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की।एसएसपी ने 66 हजार रुपये की ठगी के मामले में अभियोग पंजीकृत करने का आदेश दे दिया।

ये भी पढ़ें:- संभल : 12 लाख की रकम और चार बाइकों के साथ पांच गिरफ्तार