रुद्रपुर: 20 हजार के इनामी बादमाश को एसओजी ने किया गिरफ्तार

रुद्रपुर, अमृत विचार। करीब एक साल बाद पुलिस पर फायरिंग करने वाले इनामी बादमाश को एसओजी व पुलिस टीम ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर जिले के विभिन्न थानों में 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पर फायरिंग करने के बाद फरार हुए आरोपी पर पुलिस ने 20 हजार का इनाम …
रुद्रपुर, अमृत विचार। करीब एक साल बाद पुलिस पर फायरिंग करने वाले इनामी बादमाश को एसओजी व पुलिस टीम ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर जिले के विभिन्न थानों में 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पर फायरिंग करने के बाद फरार हुए आरोपी पर पुलिस ने 20 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है।
बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि गदरपुर कलकत्ती निवासी गुरबाज सिंह उर्फ माडु पर नानकमत्ता, गदरपुर, केलाखेड़ा, दिनेशपुर और रामपुर में बाइक चोरी, बलवा, जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट और एटीएम काटने समेत 17 से अधिक अलग-अलग मामलों में केस दर्ज है और वह फरार चल रहा था।
जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी को निर्देश दिए थे। जिसके बाद एसओजी ने उसे ट्रेस करना शुरू कर दिया। इस दौरान उसकी लोकेशन एसओजी को पंजाब में मिली।
लोकेशन ट्रेस होने के बाद एसओजी टीम सोमवार को एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट की अगुवाई में पंजाब के लिए रवाना हुई। जहां मंगलवार रात को एसओजी ने गुरबाज सिंह को पंचायती बस्ती को जाने वाली सड़क, थाना सिटी जलालाबाद, जिला फाजिल्का, पंजाब से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया।
पिछले साल से था गायब
रुद्रपुर। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि 24 मार्च 2021 में गुरबाज ने ग्राम बिचुवा नानकमत्ता में पुलिस टीम पर फायर भी किया था। नानकमत्ता, केलाखेड़ा और गदरपुर में दर्ज छह मुकदमों में वह फरार चल रहा था। इस पर पुलिस ने कई बार उसकी धरपकड़ को दबिश दी। लेकिन वह नहीं मिला। गिरफ्तारी न होने पर उस पर 20 हजार का इनाम भी घोषित किया था।
पंजाब में बहन के घर छिपा था आरोपी
रुद्रपुर। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि गुरबाज की लोकेशन ट्रेस करने पर पुलिस को उसकी लोकेशन एसओजी को पंजाब में मिली थी। पूछताछ में उसने बताया कि वह पुलिस टीम पर फायरिंग करने के बाद अपनी बहन के घर जिंद, हरियाणा चला गया था। वहां विवाद होने के बाद वह अपनी दूसरी बहन के घर फाजिल्का, पंजाब आ गया था। जहां से उसे पुलिस ने दबोच लिया।
एक साल बाद पुलिस ने बरामद किया फायरिंग में प्रयुक्त तमंचा
रुद्रपुर। 24 मार्च 2021 में गुरबाज ने ग्राम बिचुवा नानकमत्ता में पुलिस टीम पर किसी विवाद को लेकर गुरबाज ने फायर कर दिया था और उसके बाद वहां से भाग गया था। जिसके पुलिस ने गुरबाज को गिरफ्तार करीब एक साल बाद फायरिंग में प्रयुक्त तमंचे को पुलिस ने उसके गदरपुर स्थित घर के किचन की छत के नीचे से बरामद कर लिया।