कोरोना पर ब्रेक लगाने की जंग जारी, राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत दो अरब 61 लाख से अधिक टीके लगे

कोरोना पर ब्रेक लगाने की जंग जारी, राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत दो अरब 61 लाख से अधिक टीके लगे

नई दिल्ली। देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत दो अरब 61 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक दो अरब 61 लाख 24 हजार 684 टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि …

नई दिल्ली। देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत दो अरब 61 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक दो अरब 61 लाख 24 हजार 684 टीके दिये जा चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 20 हजार 557 नये मरीज सामने आयें हैं। इनके साथ ही, देश में कोरोना रोगियों की संख्या एक लाख 45 हजार 654 हो गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.33 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 4.13 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 18 हजार 517 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं।

अभी तक कुल चार करोड़ 31 लाख 32 हजार 140 रोगी कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.47 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में चार लाख 98 हजार 34 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 87 करोड़ 6 लाख 53 हजार 486 कोविड परीक्षण किए हैं।

यह भी पढ़ें- राज्यसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा, सदन की कार्यवाही 2:00 बजे तक स्थगित

 

ताजा समाचार

यूपी में महंगी हुई PNG और CNG, आज से लागू हुईं नई कीमतें
Israel Gaza Attack: इजराइली ने गाजा के अस्पताल पर किया हवाई हमला, डॉक्टर की मौत, 51 हजार से अधिक हुआ अब तक मरने वालों का आकड़ा
बरेली जंक्शन 30 साल पहले कैसा दिखता था...ये तस्वीरें ताजा कर देंगी पुरानी यादें
SBI का गड़बड़ घोटाला, जाली दस्तावेज पर पास किए 1.06 करोड़ के लोन, बैंक मैनेजर समेत तीन पर रिपोर्ट दर्ज, जानें पूरा मामला
इलेक्ट्रिक वाहन से आगे बढ़कर ग्रीन हाइड्रोजन पर काम करेगा AKTU, प्रदेश सरकार को भेजा गया प्रस्ताव, जानें कैसे होगा काम
छत्तीसगढ़ः कोंडागांव में मुठभेड़ के दौरान दो इनामी नक्सली ढेर, AK-47 राइफल समेत कई विस्फोटक पदार्थ बरामद, सर्च अभियान जारी