लखनऊ : विधानसभा प्रेस रूम की बदलेगी सूरत, अध्यक्ष ने निरीक्षण कर दिए निर्देश

लखनऊ, अमृत विचार । उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने मंगलवार को विधान सभा परिसर का निरीक्षण किया। अध्यक्ष ने विधान सभा प्रेस-रूम पहुंच कर वहां की व्यवस्थाएं देखी। साथ ही वहां उपस्थित पत्रकार बंधुओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जाना और टीवी व कम्प्यूटर आदि के लिए निर्देश दिए। साथ …
लखनऊ, अमृत विचार । उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने मंगलवार को विधान सभा परिसर का निरीक्षण किया। अध्यक्ष ने विधान सभा प्रेस-रूम पहुंच कर वहां की व्यवस्थाएं देखी। साथ ही वहां उपस्थित पत्रकार बंधुओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जाना और टीवी व कम्प्यूटर आदि के लिए निर्देश दिए। साथ ही विधान सभा स्थित प्रेस-रूम को आधुनिक बनाने के लिए प्रमुख सचिव विधान सभा प्रदीप कुमार दुबे को निर्देशित किया।
विधानसभा अध्यक्ष महाना ने विधान भवन स्थित वीआईपी कैफेटेरिया व विधान भवन गैलरी का निरीक्षण करते हुए सदस्यों तथा अन्य व्यक्तियों से मिली शिकायतों को गम्भीरता से लिया है। शिकायतों पर विचार करते हुए खान-पान की वस्तुओं की गुणवता ठीक करने के लिए प्रमुख सचिव विधान सभा को निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें –लखनऊ : डीएचएफएल के मालिकों को लखनऊ से दिल्ली ले गई सीबीआई, इस मामले में होगी पूछताछ