NEET Exam में चेकिंग के नाम पर ये कैसा सलूक? परीक्षा देने गई छात्राओं से उतरवाए थे अंडरगारमेंट्स, FIR दर्ज

NEET Exam में चेकिंग के नाम पर ये कैसा सलूक? परीक्षा देने गई छात्राओं से उतरवाए थे अंडरगारमेंट्स, FIR दर्ज

कोल्लम। नीट यूजी 2022 (NEET UG 2022) की परीक्षा के एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। केरल के कोल्लम जिले में मेडिकल प्रवेश परीक्षा  NEET का एग्जाम देने पहुंची छात्राओं के अंडरगारमेंट्स उतरवाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में केरल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर …

कोल्लम। नीट यूजी 2022 (NEET UG 2022) की परीक्षा के एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। केरल के कोल्लम जिले में मेडिकल प्रवेश परीक्षा  NEET का एग्जाम देने पहुंची छात्राओं के अंडरगारमेंट्स उतरवाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में केरल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि परीक्षा देने पहुंची छात्राओं की चेकिंग के दौरान ब्रा में लगे हुक की वजह से मेटल डिटेक्टर की बीप बज रही थी, जिसके बाद अंडरगारमेंट्स उतरवाए गए थे। दरअसल, परीक्षा देने गई एक छात्रा के पिता ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी। उसके बाद यह मामला सामने आया था।

लगभग 90 प्रतिशत छात्राओं को इस समस्या से दो चार होना पड़ा था। छात्राओं का आरोप था कि जब वह परीक्षा देकर बाहर निकलीं, तो उन्होंने देखा कि सबके अंडरगारमेंट्स एक ही डिब्बे में रखे हुए थे।  इस घटना के बाद छात्राओं ने खुद को प्रताड़ित महसूस किया था. हालांकि, मार्थोमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने इस घटना से इनकार किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के अमरावती में बड़ा हादसा, मकान ढहने से दो लोगों की मौत, तीन घायल