लखीमपुर-खीरी: समर्दा के पास ग्रामीणों को खेतों में शावक के साथ दिखा तेंदुआ, मची अफरातफरी

खमरिया-खीरी, अमृत विचार। खमरिया कस्बे से सटे गांव समर्दाहरी में खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों को सोमवार को अचानक एक तेंदुआ अपने शावक के साथ दिखाई पड़ गया। जिसको देख ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग समेत भारी संख्या में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तेंदुए की खोजबीन शुरू …
खमरिया-खीरी, अमृत विचार। खमरिया कस्बे से सटे गांव समर्दाहरी में खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों को सोमवार को अचानक एक तेंदुआ अपने शावक के साथ दिखाई पड़ गया। जिसको देख ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग समेत भारी संख्या में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तेंदुए की खोजबीन शुरू की। जहां उसके पगचिन्ह मिलने के बाद लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
उत्तर खीरी वन रेंज धौरहरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत समरदा के पास सोमवार को खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों को अचानक एक तेंदुआ अपने छोटे शावक के साथ दिखाई पड़ गया,जिसको देख वहां अफ़रातफ़री मच गई। इसी बीच ग्रामीणों ने स्थानीय वन विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर आनन फानन मे मौक़े वन विभाग के वाचर विजय यादव पहुचकर जांच पड़ताल शुरू की जहां तेंदुए के पगचिन्ह मिलने के बाद उच्च अधिकारियों को सूचना देकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
वहीं इस बाबत फारेस्टर उत्तम पाण्डेय ने बताया कि खेतों में मिले पग चिन्हों के अनुसार तेंदुआ आस पड़ोस के खेतों में जाकर कहीं छिप गया है। जिसको गंभीरता से लेते हुए वन विभाग की टीम के साथ साथ भारी संख्या में ग्रामीण मौके पहुचकर तेंदुए की में है। इस दौरान किसी प्रकार की अनहोनी न हो उसके लिए ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है।
साथ ही बताया गया है कि बच्चों को अकेले खेतों में न जाने दे। लोग समूह में बाहर निकले समेत अन्य जरूरी जानकारियों से लोगों को अवगत करा दिया गया।सोमवार को ईसानगर के क़स्बा खमरिया पंडित के समीप चीनी मिल ऐरा के पीछे रिहायशी इलाके में तेंदुए के आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
इस दौरान ग्रामीण समर्दा निवासी अफरोज, नाजिम, हाशिम अली इरफान, सुफियान ने बताया कि तेंदुआ के साथ के उसका शावक भी लोगों को दिखाई पड़ा है। इससे बच्चों के साथ साथ आमजन के प्रति खतरा बना हुआ है। फिलहाल कुछ भी हो जंगलों से निकलकर रिहायशी इलाकों में तेंदुए की आमद होने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: सावन माह के हर सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल, शिक्षक संभालेंगे ट्रैफिक व्यवस्था