बहराइच: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, दो झुलसे

बहराइच: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, दो झुलसे

बहराइच। शहर के मोहल्ला पलरीबाग निवासी एक युवक सोमवार को घर में बिजली का तार जोड़ रहा था। तभी शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से युवक समेत दो झुलस गए। युवक की हालत गंभीर है। दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र के पलरी बाग निवासी मुस्तफा (35) इरफान सोमवार को घर में बिजली का …

बहराइच। शहर के मोहल्ला पलरीबाग निवासी एक युवक सोमवार को घर में बिजली का तार जोड़ रहा था। तभी शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से युवक समेत दो झुलस गए। युवक की हालत गंभीर है। दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र के पलरी बाग निवासी मुस्तफा (35) इरफान सोमवार को घर में बिजली का तार जोड़ रहे थे।

तभी शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से मुस्तफा गंभीर रूप से झुलस गए। बचाने दौड़ा परिवार का दूसरा सहयोगी भी जल गया। मुस्तफा को अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक मुस्तफा की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें:-संभल : शार्ट सर्किट से लगी आग में गेहूं और मक्का जली