बहराइच: मटेरा थाने में तैनात दीवान समेत पांच पुलिसकर्मी निलंबित, जानें वजह

बहराइच/ मटेरा। मटेरा थाने में तैनात दीवान समेत समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें दीवान समेत तीन की तैनाती इस समय मटेरा थाने में है। जबकि तत्कालीन थानाध्यक्ष पर पूर्व ने ही कार्यवाई हो चुकी है। वह पुलिस लाइन में हैं। बता दें कि मटेरा थाना क्षेत्र के चरसंडा माफी …
बहराइच/ मटेरा। मटेरा थाने में तैनात दीवान समेत समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें दीवान समेत तीन की तैनाती इस समय मटेरा थाने में है। जबकि तत्कालीन थानाध्यक्ष पर पूर्व ने ही कार्यवाई हो चुकी है। वह पुलिस लाइन में हैं। बता दें कि मटेरा थाना क्षेत्र के चरसंडा माफी गांव के निकट 11 दिसंबर 2021 को दो बाइकों में भिडंत हो गई थी। जिसमें तीन लोग घायल हो गए थे।
पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया था। इनमें राधेश्याम नाम के युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने पहचान के बाद भी मौत को अज्ञात में दर्ज कर दिया था। साथ ही बाइक थाने लाकर खड़ी कर दी। बाइक पर नंबर अंकित होने मृतक की पहचान होने के बाद भी मामले को दबाए रखा गया। उच्चाधिकारियों को कोई जानकारी नहीं दी गई।
इसकी शिकायत मृतक के परिवार ने पुलिस अधीक्षक से की। पुलिस अधीक्षक ने तत्कालीन थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को पहले ही निलंबित कर दिया था। सोमवार को एसपी केशव कुमार चौधरी ने दीवान धर्मवीर यादव, फैयाज, सत्य नारायण गिरि, धर्मेन्द्र सिंह समेत पांच को निलंबित कर दिया है। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: सहायक प्राध्यापक के निलंबन पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, कुलपति के किया था निलंबित, जानें पूरा मामला