पीलीभीत: सहकारिता क्षेत्र को और प्रभावी गतिशील बनाएंगे- सुरेश गंगवार

पीलीभीत: सहकारिता क्षेत्र को और प्रभावी गतिशील बनाएंगे- सुरेश गंगवार

पीलीभीत, अमृत विचार। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की ओर से रविवार को एक होटल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन के सभापति सुरेश गंगवार का स्वागत किया गया। सर्वप्रथम महासभा के पदाधिकारियों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। सुरेश गंगवार ने कहा कि प्रदेश में सहकारिता क्षेत्र को और प्रभावी …

पीलीभीत, अमृत विचार। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की ओर से रविवार को एक होटल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन के सभापति सुरेश गंगवार का स्वागत किया गया। सर्वप्रथम महासभा के पदाधिकारियों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।

सुरेश गंगवार ने कहा कि प्रदेश में सहकारिता क्षेत्र को और प्रभावी गतिशील बनाया जाएगा, ताकि किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा उन्हें किसानों की समस्याओं और दर्द का अहसास है। पूरा प्रयास किया जाएगा कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार वह जनता की कसौटी पर खरा उतरें।

वरिष्ठ भाजपा नेता सतपाल गंगवार ने कहा कि जिले में एक राज्यमंत्री और एक दर्जा राज्यमंत्री पद मिला हुआ है। ऐसे में विकास भी उसी गति से होगा। सुरेश गंगवार को अनुभवि राजनीतिज्ञ बताते हुए विकास की उम्मीद जताई। डा. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सुरेश गंगवार को उन्होंने खुद खेती करते हुए देखा है। उन्हें जमीन से जुड़ा नेता बताया।

कहा कि यही वजह है कि वह किसानों के दर्द को समझते हुए समाधान कराएंगे। कार्यक्रम का संचालन डा. नीलेश कटियार ने किया। इस मौके पर सुशीला आर्या, विजयपाल सिंह शिव स्वरूप, मनोज पटेल, अभिषेक सिंह गोल्डी, सुमित पटेल, हरिओम गंगवार, आरपी गंगवार, सुधीर पाल सिंह, महेंद्रपाल कनौजिया, राकेश गंगवार, पातीराम गंगवार, शलभ गंगवार, प्रेमपाल सिंह गंगवार, रमेश सिंह, विक्रम गंगवार आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत से बरेली आए युवक को वाहन ने मारी टक्कर, देर रात इलाज के दौरान हुई मौत

ताजा समाचार

ABVP ने गौतम बुद्ध डिग्री कॉलेज में मनाई Vivekananda Jayanti, याद किए विवेकानंद के उपदेश 
Kanpur: पीयूष जैन ने जमानत के समय जमा की हुई राशि मांगी...इत्र कारोबारी के घर पर मिले थे 196 करोड़ व 23 किलो सोना
''कुछ पुण्य के लिए जाते हैं, कुछ पाप धोने''... महाकुंभ में गंगा स्नान पर अखिलेश यादव का पलटवार
हरदोई: सिलेंडर लदे ट्रक की टक्कर से हुई बाइक सवार की मौत, सगाई में शामिल होने जा रहा था ससुराल
बहराइच: जीतने का हौसला और जज्बा देता है खेल- सांसद आनंद कुमार गोंड
लखीमपुर खीरी: पतंगों की दुकानों पर छापा...चाइनीज मांझा मिला, शाहजहांपुर में सिपाही की मौत के बाद पुलिस सतर्क