लखनऊ : सुअरों की मौत का असल कारण जानने के लिए जांच सैंपल भेजे जा रहे भोपाल

लखनऊ : सुअरों की मौत का असल कारण जानने के लिए जांच सैंपल भेजे जा रहे भोपाल

लखनऊ, अमृत विचार । राजधानी के फैजुल्लागंज इलाके में बीते तीन दिनों से सुअरों की मौत की जानकारी सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि दो दिनों के भीतर करीब दो दर्जन सुअरों की मौत हो गयी है। जिसके चलते लोगों में भय का माहौल बन रहा है। पशुपालन विभाग की तरफ से …

लखनऊ, अमृत विचार । राजधानी के फैजुल्लागंज इलाके में बीते तीन दिनों से सुअरों की मौत की जानकारी सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि दो दिनों के भीतर करीब दो दर्जन सुअरों की मौत हो गयी है। जिसके चलते लोगों में भय का माहौल बन रहा है। पशुपालन विभाग की तरफ से मरे हुये सुअरों का पोस्टमार्टम कराया गया है। साथ ही नमूने लेकर जांच के लिए भोपाल स्थित लैब में भेजा गया है।

दरअसल,इतनी तादात में सुअरों की मौत का कारण स्पष्ट न होने से इलाकायी लोग परेशान थे,जिसके बाद पशुपालन विभाग की तरफ से मरे हुये सुअरों का पोस्टमार्टम करा कर मौत का कारण स्पष्ट करने की कोशिश की जा रही है। अभी बीते दिनों पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कई सुअरों की मौत हो गयी थी,वहां से भी जांच के लिए नमूने भेजे गये थे।

पशुपालन विभाग के नियत्रण रोग निदेशक डॉ.जीवन दत्त ने बताया कि जितनी संख्या में सुअरों की मौत बताई जा रही है,असल में उतनी संख्या नहीं है। लेकिन फिर भी पोस्टमार्टम कर जांच के नमूने भोपाल लैब में भेज दिये गये हैं,जांच रिपोर्ट आने पर मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

यह भी पढ़ें –बरेली: शहर में बिना टैक्स जमा किए चल रहे ई-रिक्शे हुए सीज