झांसी: आम आदमी पार्टी ने महंगाई को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

झांसी: आम आदमी पार्टी ने महंगाई को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

झांसी। उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी में आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को लगातार बढ़ रही मंहगाई के विरोध में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बढ़ती मंहगाई के विरोध में आप पार्टी के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता आज महानगर के जाने माने इलाइट चौराहे पर एकत्र हुए। इस दौरान आप पंचायत प्रकोष्ठ …

झांसी। उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी में आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को लगातार बढ़ रही मंहगाई के विरोध में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बढ़ती मंहगाई के विरोध में आप पार्टी के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता आज महानगर के जाने माने इलाइट चौराहे पर एकत्र हुए।

इस दौरान आप पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनय पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध- प्रदर्शन करतें हुए मोदी, योगी के कार्यशैली का विरोध किया और मांग की कि अतिशीघ्र निरन्तर बढ़ती हुई महंगाई से प्रदेश वासियों को निजाद दिलाई जाएं वरना झांसी सहित सम्पूर्ण प्रदेश में आंदोलन किया जायेगा।

विनय पटेल ने बेतहाशा महंगाई पर आमजन के कष्टों का हवाला देते हुए और सरकार के नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि सत्ता में आने के पहले लुभावने वादों की झड़ी लगाने वालों के मुंह से अब महंगाई के नाम पर बोल नहीं फूटते। पेट्रोल, डीजल,गैस की बेलगाम कीमतों ने जीना मुहाल कर दिया हैं।

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 1200 रूपये में गैस भरवाना दुःस्वप्न हो गया हैं। जबकि सिलेंडर के दाम और सिक्योरिटी, रेगुलेटर के बढ़ते दाम ने आग में घी डालने का काम किया हैं। यहां तक कि जनरक्षक दवाइयों के मूल्यों ने भी लोगों को हैरान कर दिया हैं। लोग दुःखी हैं कि जिसकों समझा रक्षक वहीं भक्षक बन गया है। विनय ने योगी,मोदी की जोड़ी को देश की सबसे बड़ी भूल बताया हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी ने बुंदेलखंड के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया और अच्छे दिनों का सपना दिखाकर लोगों के थाली से रोटी ही छीन ली। गैस के दाम बढ़ाकर लोगों के चूल्हे बुझा दिये। इस सरकार ने पहले राशन छीना और फिर चूल्हा और इस तरह मोदी ने लोगों को बेदम कर आम आदमी का जीना ही मुहाल कर दिया है। प्रदर्शन में मौजूद जिलाध्यक्ष अरशद खान ने कहा कि क्षोभ का विषय है कि बुंदेलखंड की धरती झांसी में जनता त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहीं हैं।

सत्येंद्र शर्मा ने कहा कि रोजगार सीमित होते जा रहें हैं, कमाई तो नहीं बढ़ी, परंतु बढ़ती महंगाई ने जनता का कमर तोड़ने का कार्य किया हैं। लोगों को दो जून की रोटी भी मयस्सर नहीं हो रहा हैं। प्रदर्शन में मौके पर बुंदेलखंड प्रांत अध्यक्ष विवेक जैन, अर्चना गुप्ता, अर्पित सिंह चौहान, कैलाश कुशवाहा, इरशाद खान, सीमा कुशवाहा, आरडी सिंह श्याम वर्मा, भागीरथ कुशवाहा, सलीम खान, केपी कुशवाहा आदि और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-आम आदमी पार्टी का बड़ा फैसला, राष्ट्रपति चुनाव में इस उम्मीदवार को देगी समर्थन

ताजा समाचार

मुजफ्फरनगर: सिपाही ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, जानें क्या बोली पुलिस
प्रयागराज में भगवा झंडा लेकर कुछ युवक दरगाह के गेट पर चढ़े, लगाए नारे
अयोध्या: डोभियारा गांव में तांत्रिक की गला काटकर हत्या, कमरे में खुल से लथपथ पड़ा था शव, इलाके में सनसमी
प्रयागराज: वाराणसी की अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक ने की आत्महत्या, परिजनों में कोहराम
बहराइच एसपी की बड़ी कार्रवाई: प्रभारी थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज समेत पूरी स्वाट टीम को किया लाइन हाजिर, महकमे में हड़कंप, जानें मामला
अखिलेश यादव का दावा- अपनी नाकामी छिपाने के लिए भाजपा सरकार कर रही ‘सांप्रदायिक सियासत’