रामपुर : पीपली वन में नाग-नागिन की अठखेलियां देख लोग हुए रोमांचित, मांगी मन्नत

स्वार (रामपुर), अमृत विचार। सावन माह में पीपली वन में नाग-नागिन की अठखेलियां देख श्रद्धालुओं ने माता बाल सुंदरी के मंदिर मे माथा टेक आशीर्वाद लिया। श्रद्धालु नाग-नागिन के दृश्य को देख रोमांचित हो उठे। उनकी अठखेलियों को मोबाइल में कैद कर लिया। इस दौरान नाग-नागिन को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ लगी …
स्वार (रामपुर), अमृत विचार। सावन माह में पीपली वन में नाग-नागिन की अठखेलियां देख श्रद्धालुओं ने माता बाल सुंदरी के मंदिर मे माथा टेक आशीर्वाद लिया। श्रद्धालु नाग-नागिन के दृश्य को देख रोमांचित हो उठे। उनकी अठखेलियों को मोबाइल में कैद कर लिया। इस दौरान नाग-नागिन को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ लगी रही। नाग नागिन का जोड़ा लोगों के लिए कौतूहल विषय बना रहा।
तहसील क्षेत्र के पीपली वन मे हर शनिवार को माता बाल सुंदरी के मंदिर पर मेला लगता है। श्रद्धालु भारी संख्या में माता बाल सुंदरी के दर्शन कर आशीर्वाद लेते है। शनिवार को श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए पीपली वन स्थित मंदिर जा रहे थे कि उनकी निगाह सावन मे अठखेलियां कर रहे नाग-नागिन के जोड़े पर पड़ी तो माता बाल सुंदरी के दर्शन करने के बाद जोड़े को देखने के लिये भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जैस-जैसे आसपास के लोगों को पता चलता रहा लोगों की भीड़ जुटती रही।
लोगों की भारी भीड़ के बाद भी नाग-नागिन के जोड़े की अठखेलियां जारी रही। जिसे सैकड़ो लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे कैद कर लिया। नाग नागिन जोड़ा लोगों की भीड़ के बाद भी मदमस्त होकर अठखेलियां करता रहा। आपको बता दें कि नाग नागिन के जोड़े को अठखेलियां करते देखना काफी शुभ माना जाता है। इसी को लेकर लोगों ने यह दृश्य देख मन्नतें भी मांगी। नाग नागिन का जोड़ा लगभग दो घंटे तक अठखेलियां करता रहा। नाग नागिन का जोड़ा लोगो के लिये कौतूहल का विषय बना रहा।
ये भी पढ़ें : रामपुर: प्रेमिका से मिलने गए युवक को प्रेमी पक्ष के लोगों ने बंधक बनाकर पीटा