केरल में 200 किलोग्राम गांजा जब्त, हिरासत में एक व्यक्ति

केरल में 200 किलोग्राम गांजा जब्त, हिरासत में एक व्यक्ति

तिरुवनंतपुरम। केरल पुलिस की मादक पदार्थ रोधी इकाई ने शनिवार को एक मकान में छापा मार कर 200 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त किया और वहां रहने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने नजदीक स्थित वेंजारामूडु में किराये के मकान में रह रहे किशोर (39) नाम के व्यक्ति को इस सिलसिले …

तिरुवनंतपुरम। केरल पुलिस की मादक पदार्थ रोधी इकाई ने शनिवार को एक मकान में छापा मार कर 200 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त किया और वहां रहने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने नजदीक स्थित वेंजारामूडु में किराये के मकान में रह रहे किशोर (39) नाम के व्यक्ति को इस सिलसिले में हिरासत में लिया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘मादक पदार्थ रोधी इकाई के उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम ने वेंजारामूडु पुलिस की मदद से आरोपी को उसके घर से पकड़ा। छापेमारी तिरुवनंतपुरम ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) को एक गुप्त सूचना मिलने के बाद की गई।’’ पुलिस ने उस स्रोत की जांच शुरू कर दी है, जहां से उसने इतनी बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित सामग्री खरीदी थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि किशोर पहले भी इस तरह के अपराधों में शामिल रहा है।

यह भी पढ़ें- Polydactyly : MP में एक शख्स और 3 बच्चों को दुर्लभ बीमारी, हाथ-पैर में 28 उंगलियां