नवजात बच्चों की जीभ की सफाई करने के लिए अपनाएं यह ट्रिक, बरतें यह सावधानियां

बच्चे जब जन्म लेते हैं तो उनकी बेहत केयर करनी पड़ती है बच्चे के जन्म के कुछ महीने बाद ही बच्चों के दांत आने शुरू हो जाता हैं, लेकिन दांत आने से पहले भी बच्चे के ओरल हाइजीन का ध्यान रखना बेहद जरूरी है क्योंकि बच्चों की जीभ अगर नहीं साफ रहती हैं तो मुंह …
बच्चे जब जन्म लेते हैं तो उनकी बेहत केयर करनी पड़ती है बच्चे के जन्म के कुछ महीने बाद ही बच्चों के दांत आने शुरू हो जाता हैं, लेकिन दांत आने से पहले भी बच्चे के ओरल हाइजीन का ध्यान रखना बेहद जरूरी है क्योंकि बच्चों की जीभ अगर नहीं साफ रहती हैं तो मुंह में छाले पड़ने का डर रहता हैं।
ऐसे में नवजात बच्चे के जीभ की सफाई करना इतना आसान भी नहीं होता है। बच्चे रो-रोकर परेशान हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं की नवजात बच्चे की जीभ कैसे साफ करें साथ ही साथ बच्चे की हाइजीन का ध्यान रखें।
नवजात बच्चे की जीभ साफ करने का तरीका
- नवजात बच्चे की जीभ साफ करने से पहले आप अपने हाथों को धो लें और फिर एक साफ सूती कपड़ा लें और उसे गर्म पानी में भिगोकर अपनी उंगली पर लपेट लें कर जीभ को साफ कर सकते हैं।
- बच्चे के मुंह को धीरे से खोलें और जीभ को साफ करने के लिए अपनी उंगली अंदर डालें और एक बार जब आप उंगली मुंह के अंदर डाल देतें हैं, तो धीरे से उंगली को जीभ पर सर्कुलर मोशन में स्क्रैप करें।
- अगर आपके बच्चे के दांत आ चुके हैं तो, उन्हें भी कपड़े की मदद से आराम से साफ करें।
- बच्चों के मुंह के गम क्लीनर का भी उपयोग कर सकते हैं। अगर क्लीनर बिल्ड-अप को ठीक से नहीं हटा पाते हैं, तो आपको क्या करना चाहिए इसके लिए डॉक्टर से कंसल्ट करें।
- जबरदस्ती जीभ साफ करने की कोशिश न करें इससे बच्चे को चोट पहुंच सकती है।
- बच्चों को दूध पिलाने का बाद का मुंह अच्छी तरह से साफ करें और दिनभर में एक बार उसकी जीभ को जरूर साफ करें। इसके लिए आप सूती कपड़े में सरसों का तेल लगा कर भी बच्चों की जीभ असानी से साफ कर सकते हैं।
- बच्चों का मुँह में हाथ डालने से पहले ध्यान रखें कि आपके नाखून कटें हुए हो वर्ण बच्चों के ओरल इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।
पढ़ें-Sawan 2022: सावन के महीने में हाथों पर रचाएं ये मेंहदी डिजाइन, दिखेंगे खूबसूरत