राष्ट्रपति चुनाव 2022: विधान भवन के तिलक हॉल में 18 जुलाई को होगा मतदान, मिलेगा खास पेन

राष्ट्रपति चुनाव 2022: विधान भवन के तिलक हॉल में 18 जुलाई को होगा मतदान, मिलेगा खास पेन

लखनऊ। राष्ट्रपति चुनाव में उत्तर प्रदेश से राज्य और केन्द्रीय विधायिका के प्रतिनिधियों को मतदान करने के लिये विधान भवन स्थित तिलक हॉल में मतदान केन्द्र बनाया गया है। राष्ट्रपति पद के लिये आगामी 18 जुलाई को होने वाले मतदान की उत्तर प्रदेश में तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। गौरतलब है कि देश के …

लखनऊ। राष्ट्रपति चुनाव में उत्तर प्रदेश से राज्य और केन्द्रीय विधायिका के प्रतिनिधियों को मतदान करने के लिये विधान भवन स्थित तिलक हॉल में मतदान केन्द्र बनाया गया है। राष्ट्रपति पद के लिये आगामी 18 जुलाई को होने वाले मतदान की उत्तर प्रदेश में तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। गौरतलब है कि देश के शीर्ष संवैधानिक के लिये हो रहे चुनाव में उत्तर प्रदेश विधान सभा के निर्वाचित सदस्यों एवं संसद सदस्यों, जिन्हें निर्वाचन आयोग ने विशेषतया लखनऊ में मत देने के लिए अधिकृत किया हो, की सुविधा हेतु मतदान स्थल की व्यवस्था की गई है।

आयोग की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी है। इसके मुताबिक राष्ट्रपति निर्वाचन, 2022 के संबंध में उप्र के निर्वाचकगणों के लिये 18 जुलाई काे मतदान की व्यवस्था लखनऊ स्थित विधान भवन के तिलक हाल में की गयी है। मतदान सुबह 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे के बीच होगा। निर्वाचकगण विधान भवन के कक्ष संख्या 80 में स्थापित विभिन्न टेबलों से मतदान स्लिप प्राप्त कर सकेंगे। इनमें टेबल ‘क’ से लोक सभा तथा राज्य सभा के ऐसे सदस्यो, जिन्हें निर्वाचन आयोग ने विशेषतया लखनऊ में मत देने के लिए अधिकृत किया हो, मतदान स्लिप प्राप्त करेंगे।

जबकि टेबल ‘ख’ से विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र क्रम संख्या 1 से 136 तक, टेबल ‘ग’ से विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र क्रम संख्या 137 से 271 तक तथा टेबल ‘घ’ से विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र क्रम संख्या 272 से 403 तक मतदान स्लिप प्राप्त कर सकेंगे। मतदातागण मतदान स्लिप प्राप्त कर तिलक हाल के उत्तरी बरामदे से मतदान स्थल ‘तिलक हाल’ में प्रवेश करेंगें। तिलक हाल में पहुंचने के पश्चात टेबल ‘क’ पर रखी निर्वाचक नामावली में हस्ताक्षर करने के उपरान्त संबंधित टेबल ‘ख’ ‘ग’ व ‘घ’ से मतपत्र प्राप्त करेंगे।

पूर्ण गोपनीयता बनाये रखते हुये मतपत्र प्राप्त करने के उपरान्त निर्वाचक चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित की गई ‘पेन’ प्राप्त करेंगे एवं उसी पेन से अपना मत ‘बूथ’ के अन्दर अभिलिखित करेंगें। निर्वाचकगण अपना मत अंकित कर पुनः वह पेन वापस कर देंगें और तत्पश्चात मतपत्र पेटिका में डालने के उपरान्त तिलक हाल के दक्षिणी बरामदे से बाहर चले जायेंगे। आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव में विधान सभा के विशेष सचिव बृज भूषण दुबे को सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं पीठासीन अधिकारी बनाया है। संयुक्त सचिव अजीत कुमार शर्मा को सहायक रिटर्निंग आफिसर बनाया गया है। अन्य मतदान अधिकारी दुबे और शर्मा को सहायता प्रदान करेंगे।

ताजा समाचार

रायबरेली: बिजली विभाग के एक्सईएन समेत तीन अभियंता निलंबित, जानें पूरा मामला
UPI के बाद WhatsApp का सर्वर हुआ डाउन, यूजर्स को मैसेज भेजने और स्टेटस अपलोड करने में हुई दिक्कतें
संभल में नौ अवैध अस्पताल व एक पैथालॉजी लैब सील होने से मची खलबली
IPL 2025: पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 246 रनों का लक्ष्य
सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को बैसाखी की दीं शुभकामनाएं,  कहा- यह पर्व हमारी गौरवशाली परम्परा एवं समृद्ध विरासत का प्रतीक
नगर विकास विभाग के सचिव ने की समीक्षा बैठक, बोले- 500 का बर्गर खा जाते हैं कानपुर वासी तो 100 रुपये कूड़े का भी दे देंगे