सुल्तानपुर : एटीएम में कार्ड बदलकर उड़ाया कैश, जांच में जुटी पुलिस

सुल्तानपुर : एटीएम में कार्ड बदलकर उड़ाया कैश, जांच में जुटी पुलिस

सुल्तानपुर, अमृत विचार। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर पूरन निवासी संगीता पत्नी नन्हे लाल का बैंक ऑफ बड़ौदा लंभुआ में खाता है। वे अपने पति के साथ लंभुआ में गुरुवार को आईसीआईसीआई के एटीएम से पैसा निकालने गई थीं। उन्होंने जैसे ही मशीन में एटीएम कार्ड लगाई, उनका कार्ड फंस गया। आरोप है कि पीछे …

सुल्तानपुर, अमृत विचार। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर पूरन निवासी संगीता पत्नी नन्हे लाल का बैंक ऑफ बड़ौदा लंभुआ में खाता है। वे अपने पति के साथ लंभुआ में गुरुवार को आईसीआईसीआई के एटीएम से पैसा निकालने गई थीं। उन्होंने जैसे ही मशीन में एटीएम कार्ड लगाई, उनका कार्ड फंस गया।

आरोप है कि पीछे खड़े व्यक्ति ने मदद करने के बहाने मशीन से एटीएम कार्ड निकाला और बदल कर उसके पति को दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया। थोड़ी ही देर बाद तीन बार में खाते से 18 हजार रुपए निकलने का मैसेज मोबाइल पर आ गया। मैसेज आने के बाद पता चला कि एटीएम कार्ड में हेराफेरी करके उचक्का खाते से पैसा निकाल लिया। पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें –ललित मोदी ने सुष्मिता सेन से रचाई शादी, ऐसे किया इश्क का ऐलान