पीलीभीत: रुपये में गिरावट को लेकर भाजपा सांसद वरुण गांधी ने जताई चिंता, ट्वीट कर कहा- रुपया सिर्फ मुद्रा नहीं, राष्ट्र का आत्मसम्मान

पीलीभीत, अमृत विचार। भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अब लगातार आ रही रुपये में गिरावट को लेकर चिंता जताते हुए ट्वीट किया है। उनकी ओर से किए गए ट्वीट में देश की रक्षा करने वाले सैनिकों की पीड़ा की ओर से भी इशारा किया गया। भाजपा सांसद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि लगातार गिर …

पीलीभीत, अमृत विचार। भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अब लगातार आ रही रुपये में गिरावट को लेकर चिंता जताते हुए ट्वीट किया है। उनकी ओर से किए गए ट्वीट में देश की रक्षा करने वाले सैनिकों की पीड़ा की ओर से भी इशारा किया गया। भाजपा सांसद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि लगातार गिर रहे रुपये के मूल्य से प्रभावित है, हर भारतीय का जीवन और क्षीण है हमारा आत्मविश्वास। सरहद पर राष्ट्र की रक्षा करने वाले सैनिकों की तरह आरबीआई को रसातल में जाते रुपये को बचाने के लिए हरसंभव कदम उठाने होंगे। रुपया सिर्फ मुद्रा नहीं हमारा आत्मविश्वास है।

माता-पिता खो चुकी बहनों की मदद की
भाजपा सांसद वरुण गांधी ने माता-पिता खो चुकी सगी बहनों की पढ़ाई के लिए मदद की। जिसके बाद दोनों बहनों ने एक वीडियो ट्विटर पर अपलोड करते हुए वरुण गांधी को धन्यवाद अदा किया। इस पर सांसद ने लिखा कि इन परिश्रमी बहनों ने अपने माता-पिता खाने के बावजूद हिम्मत से अपनी लड़ाई लड़ी है। खुशनसीब हूं इस संघर्षयात्रा में इनके काम आ सका।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: गुंडई करने वालों पर एफआईआर, ग्राम प्रधान समेत 20 नामजद