उत्तराखंड: आदि कैलास यात्रा को लेकर उत्साहित हैं देशभर के श्रद्धालु, अब तक 555 ने किए दर्शन

पिथौरागढ़, अमृत विचार। कोरोनाकाल की वजह से दो साल बाद शुरू हुई आदि कैलास यात्रा को लेकर देशभर के श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह है। कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से निजी टूर कंपनी द्वारा संचालित यात्रा में अब तक 555 यात्री आदि कैलास के दर्शन कर चुके हैं। कुमाऊं मंडल विकास निगम के …
पिथौरागढ़, अमृत विचार। कोरोनाकाल की वजह से दो साल बाद शुरू हुई आदि कैलास यात्रा को लेकर देशभर के श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह है। कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से निजी टूर कंपनी द्वारा संचालित यात्रा में अब तक 555 यात्री आदि कैलास के दर्शन कर चुके हैं।
कुमाऊं मंडल विकास निगम के साहसिक पर्यटन प्रबंधक दिनेश गुरूरानी ने बताया कि 31 मई से शुरू हुई आदि कैलास यात्रा में अब तक 17 दल जा चुके हैं। आदि कैलास के दर्शन करने वाले 555 यात्रियों में 313 पुरुष और 242 महिलाएं शामिल हैं। यात्री तीन दिन में आदि कैलास और ओम पर्वत के दर्शन कर ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार यात्रा में श्रद्धालु पर्यावरण संरक्षण की मुहिम से जुड़ रहे हैं। श्रद्धालुओं ने आईटीबीपी की मदद से कालापानी में 100 से अधिक पौधे लगाए हैं।