बाराबंकी: गुरु पूर्णिमा पर कोटवाधाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, गुरुओं के दरबार में आशीर्वाद प्राप्त कर की दीक्षा ग्रहण

बाराबंकी। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री कोटवाधाम एवं कुंतेश्वर महादेव में दर्शन पूजन के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्री कोटवाधाम में भोर पहर से ही बड़े बाबा के भक्तों का आगमन शुरू हो गया जो देर शाम तक चलता रहा। बाबा जगजीवन दास के भक्तों ने अभरण …
बाराबंकी। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री कोटवाधाम एवं कुंतेश्वर महादेव में दर्शन पूजन के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्री कोटवाधाम में भोर पहर से ही बड़े बाबा के भक्तों का आगमन शुरू हो गया जो देर शाम तक चलता रहा। बाबा जगजीवन दास के भक्तों ने अभरण सरोवर में स्नान ध्यान कर प्रसाद चढ़ा कर गुरुओं के दरबार में आशीर्वाद प्राप्त कर दीक्षा ग्रहण की।
बड़ी गद्दी के महंत नीलेंद्र बक्स दास के आश्रम में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर गुरु दीक्षा ली। इसी प्रकार सभी महंतों के दरबार में भक्तों की भीड़ गुरु दीक्षा ले रही थी।
महाभारत कालीन श्री कुंतेश्वर धाम महादेव मंदिर परिसर में भी भक्तों की भारी भीड़ जुटी जहां पर समिति के द्वारा आयोजित भंडारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर संतो से आशीर्वाद लिया। क्षेत्र के सभी मठ मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना कर अपने अपने गुरुओं से आशीर्वाद लिया।
पढ़ें-अयोध्या: गुरु पूर्णिमा पर रामनगरी में स्नान और गुरु के दर्शनों को उमड़े श्रद्धालु