प्रेगनेंसी के बाद Shikha Singh की वापसी, इस शो में भी विलेन का किरदार निभाएंगी

प्रेगनेंसी के बाद Shikha Singh की वापसी, इस शो में भी विलेन का किरदार निभाएंगी

मुबंई। कोइ भी टीवी सीरियल्स बिना विलेन के अधूरा है। शो को नेगेटिव किरदार ही काफी मसालेदार और दिलचस्प बना कर दर्शकों को अपनी तरफ खींचते हैं। सोनी टीवी पर इन दिनों प्रसारित हो रहे शो ‘अपनापन: बदलते रिश्तों का बंधन’ (Appnapan Badalate Rishton Ka Bandhan) भी अब टीआरपी की रेस में शामिल हो गया …

मुबंई। कोइ भी टीवी सीरियल्स बिना विलेन के अधूरा है। शो को नेगेटिव किरदार ही काफी मसालेदार और दिलचस्प बना कर दर्शकों को अपनी तरफ खींचते हैं। सोनी टीवी पर इन दिनों प्रसारित हो रहे शो ‘अपनापन: बदलते रिश्तों का बंधन’ (Appnapan Badalate Rishton Ka Bandhan) भी अब टीआरपी की रेस में शामिल हो गया है। लोंग इस शो को काफी पसंद कर रहे हैं। अब शो को और भी ज्यदा दिलचस्प और मसालेदार बनाने के लिए टीवी इंडस्ट्री की मशहूर विलेन की एंट्री इस शो मे होने वाली है।

शिखा सिंह की अपनापन में एंट्री!

जी टीवी का प्रसारित शो ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) की पुरानी आलिया मेहरा आपको तो याद ही होंगी, वही आलिया जिसने प्रज्ञा का जीना हराम कर रखा था। हां, हम शिखा सिंह (Shikha Singh) की बात कर रहे हैं, जो अब बहुत जल्द ही ‘अपनापन’ के शो में नजर आने वाली हैं। ‘अपनापन’ में शिखा सिंह जल्द ही विलेन के रूप में नजर आएंगी।

शिखा शो में पल्लवी (राजश्री ठाकुर) की बहन के किरदार में दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। शिखा को ‘कुमकुम भाग्य’ में आलिया के रोल से काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी और अब दर्शक उन्हें ‘अपनापन’में नेगेटिव रोल मे देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। पर शिखा सिंह ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

पढ़ें-दक्षिण भारतीय फिल्म में विलेन का किरदार निभाएंगे बॉबी देओल