बहराइच: सीमा पर मिला वृद्ध का शव, नहीं हुई शिनाख्त

बहराइच/नानपारा। श्रावस्ती जनपद की सीमा पर नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक 80 वर्षीय वृद्ध का शव सोमवार को पड़ा मिला। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक वृद्ध की पहचान नहीं हो सकी है। नवाबगंज थाना क्षेत्र का चनैनी गांव श्रावस्ती जनपद से सटा हुआ है। सोमवार …
बहराइच/नानपारा। श्रावस्ती जनपद की सीमा पर नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक 80 वर्षीय वृद्ध का शव सोमवार को पड़ा मिला। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक वृद्ध की पहचान नहीं हो सकी है। नवाबगंज थाना क्षेत्र का चनैनी गांव श्रावस्ती जनपद से सटा हुआ है। सोमवार शाम को छह बजे के आसपास एक वृद्ध का शव पड़ा मिला।
सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर जेबी यादव, नवाबगंज थानाध्यक्ष राम समुझ प्रभाकर पहुंच गए। पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त करवाई, लेकिन वृद्ध की पहचान नहीं हो सकी। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव पांच से छह दिन पुराना लग रहा है। शरीर पर न कपड़ा है और न ही चोट के निशान हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े:-गोंडा: आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय दुष्कर्म पीड़िता को ही पुलिस ने उठाया, बना रही यह दबाव