केरल यह पता लगाने आया हूं कि क्या केंद्रीय योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है: जयशंकर

केरल यह पता लगाने आया हूं कि क्या केंद्रीय योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है: जयशंकर

तिरुवनंतपुरम। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि वह केरल में 2024 के आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए या वादे करने के लिए नहीं आए हैं, बल्कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार की पहल के तहत यह पता लगाने के लिए आए हैं कि क्या विभिन्न योजनाएं लोगों …

तिरुवनंतपुरम। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि वह केरल में 2024 के आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए या वादे करने के लिए नहीं आए हैं, बल्कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार की पहल के तहत यह पता लगाने के लिए आए हैं कि क्या विभिन्न योजनाएं लोगों तक पहुंच रही हैं। केरल के तीन दिवसीय दौरे पर आए जयशंकर केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की एक बैठक में बोल रहे थे।

कार्यक्रम में अपने संबोधन में जयशंकर ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के मंत्री, खुद प्रधानमंत्री की तरह, विभिन्न योजनाओं के तहत लाभों के वितरण के संबंध में जमीनी स्तर पर प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए हमेशा लोगों से मिलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के प्रतिनिधि लोगों के पास आते रहेंगे, भले ही कोई भी आगामी चुनाव हो, क्योंकि वे देश की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए ‘‘हर हफ्ते या हर महीने हर दिन काम करने के लिए प्रतिबद्ध’’ हैं। जयशंकर ने कहा, ‘‘यह कार्य-उन्मुख सरकार है जो आपकी सेवा में है।’’ बाद में, विदेश मंत्री ने तिरुवनंतपुरम में नारायण गुरु के जन्म स्थान चेम्पाझंथी गुरुकुलम का भी दौरा किया।

यह भी पढ़ें-चीन की बढ़ती घुसपैठ और प्रधानमंत्री की चुप्पी देश के लिए बहुत हानिकारक : राहुल गांधी

ताजा समाचार

बहराइच: पांच वर्ष की बेटी के साथ दुष्कर्म व हत्या के दोषी को आजीवन कारावास  
लखीमपुर खीरी: उचक्कों ने ई-रिक्शा से जा रहे व्यापारी के 42 हजार रुपये उड़ाए
Kanpur Metro: मोती झील से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो परिचालन को मिली मंजूरी, रूट पर पहले दिन से ही एटीओ मोड पर चलेगी ट्रेन
सपा के गुडों और कब्जाई संपत्तियों की सूची होगी जारी, कानपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- UP में गुंडागर्दी वापस नहीं आने देंगे
बलरामपुर: हत्या के दो दोषियों को आजीवन कारावास की सजा, लगाया 125000 रुपए का अर्थदंड
कानपुर देहात में आकाशीय बिजली से मैथा व रसूलाबाद में दो किसानों की मौत: परिजन बदहवास, बोले...