छत्तीसगढ़ में महसूस किये गए भूकंप के हल्के झटके, तीव्रता 4.3 मापी गई

छत्तीसगढ़ में महसूस किये गए भूकंप के हल्के झटके, तीव्रता 4.3 मापी गई

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में सोमवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान केंद्र के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह 8.10 बजे अंबिकापुर से 79 किलोमीटर दूर बैकुंठपुर के करीब भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र बैकुंठपुर से …

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में सोमवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान केंद्र के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह 8.10 बजे अंबिकापुर से 79 किलोमीटर दूर बैकुंठपुर के करीब भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र बैकुंठपुर से उत्तर-पश्चिम में 16 किलोमीटर की दूरी पर था।

भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई। अधिकारियों ने बताया कि इस श्रेणी के भूकंप से आंशिक क्षति का अंदेशा रहता है, हालांकि क्षेत्र से अभी तक किसी क्षति की जानकारी नहीं है। वहीं कोरिया के जिलाधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में भूकंप से अभी तक जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है।

यह भी पढ़ें-भारी बारिश से तरबतर भोपाल, निचली बस्‍तियों में भरा पानी, जनजीवन बुरी तरह प्रभावित