लखनऊ : कहीं लूट की फर्जी सूचना तो कहीं सिपाही को टक्कर मारकर दबंगों ने दिया चैलेंज….जाने पूरा मामला

लखनऊ : कहीं लूट की फर्जी सूचना तो कहीं सिपाही को टक्कर मारकर दबंगों ने दिया चैलेंज….जाने पूरा मामला

लखनऊ। ईद-उल-अजहा और आगामी त्योहारों के मद्देनजर राजधानी में लॉ एंड आर्डर को बरकरार करने के लिए धारा-144 लागू की गई है, लेकिन 24 घंटे के भीतर दबंगों ने धारा-144 को आईना दिखा दिया। बता दें दबंगों ने स्वयं को सचिवालय अधिकारी बता कर कंट्रोल रूम पर लूट की सूचना दी। जब पुलिस ने पड़ताल …

लखनऊ। ईद-उल-अजहा और आगामी त्योहारों के मद्देनजर राजधानी में लॉ एंड आर्डर को बरकरार करने के लिए धारा-144 लागू की गई है, लेकिन 24 घंटे के भीतर दबंगों ने धारा-144 को आईना दिखा दिया। बता दें दबंगों ने स्वयं को सचिवालय अधिकारी बता कर कंट्रोल रूम पर लूट की सूचना दी। जब पुलिस ने पड़ताल की तो यह मामला फर्जी पाया गया। असल में रूपयों के लेने-देने को लेकर एक व्यापारी ने अपने प्रतिद्वंदी को फंसाने के लिए यह साजिश रची थी। तो वहीं दूसरी तरफ ड्यूटी पर जा रहे ट्रैफिक सिपाही को टक्कर मारते हुए कार सवार भाग निकले। यह ये मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिसकर्मियों में मामले को रफादफा करने की बात कही है।

कंट्रोल रूम पर दी फर्जी सूचना

देर रात नाका हिंडोला थानाक्षेत्र में एक कारोबारी ने अपने प्रतिद्वंदी को फंसाने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम पर लूट की सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची यह मामला फर्जी निकला। इस सम्बन्ध नाका थाना प्रभारी मनोज मिश्र ने बताया कि कारोबारी स्वंय को सचिवालय अधिकारी बताकर पुलिस कंट्रोल में सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने उसके प्रतिद्वंदी को थाने बुलाकर पूछताछ की तो यह घटना फर्जी निकली। हालांकि पुलिस ने कंट्रोल रुम पर सूचना देने वाले कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात से साफ इंकार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने कारोबारी को हिदायत देते हुए मामले को रफादफा कर दिया है। जबकि संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था पीयूष मोर्डिया ने कुछ ही घंटे पहले सख्त आदेश दिया था कि अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

ट्रैफिक सिपाही को मारी टक्कर

रूमी गेट चौकी इंचार्ज परमानंद सिंह के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस में तैनात सिपाही अमित त्रिपाठी रविवार को बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। जब वह रूमी गेट पर पहुंचे तभी तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। कार की जोरदार ठोकर लगने पर वह उछल कर दूर गिर पड़े। जिससे उनके शरीर पर गहरी चोट आ गई। बताया कि जब तक लोग कार ड्राइवर को पकड़ते उसने रफ्तार तेज कर दी थी। इसके बाद चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी घायल सिपाही को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। एसआई परमानंद सिंह के मुताबिक, सिपाही की तरफ से तहरीर नहीं आई है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ: हैलाे पुलिस कंट्रोल रूम! साहब में मुझे बचा लीजिए… जानें पूरा मामला

ताजा समाचार

बाराबंकी: विकास या मजाक! बिना अनुमति खोद डाला नाला, घरों में घुसा पानी...ग्राम प्रधान ने की पुलिस से शिकायत 
जवाब तलब : कॉलेज में गुटखा चबाता मिला शिक्षक बर्खास्त, निरीक्षण में डीआईओएस की कार्रवाई
Bareilly: तमिल नेता थलापति को शहाबुद्दीन ने बताया मुस्लिम विरोधी, फतवा भी जारी किया
'मैं कैंसर से पीड़ित हूं और...', प्रॉपर्टी डीलर ने पत्नी की हत्या करने के बाद की आत्महत्या, घर में मिली दोनों की लाश
Rajkumari Murder Case : अवैध संबंध के शक में पति ने ही किया था कत्ल, ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश
शाहजहांपुर: ED की कार्रवाई से कांग्रेस नाराज...पुतला फूंकने की कोशिश में पुलिस से भिड़े