हरदोई : न बिजली, न तार, बिल आया 10 हजार, डीएम से की शिकायत

हरदोई, अमृत विचार। पावर कारपोरेशन कब क्या कर बैठें, कुछ कहा नहीं जा सकता। कछौना पावर हाउस का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने कटियामऊ के लोगों की खटिया खड़ी कर दी। वहां न तो खम्भों में तार खींचे गए और न ही कभी बिजली का दीदार हुआ फिर भी लोगों के हाथों में …
हरदोई, अमृत विचार। पावर कारपोरेशन कब क्या कर बैठें, कुछ कहा नहीं जा सकता। कछौना पावर हाउस का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने कटियामऊ के लोगों की खटिया खड़ी कर दी। वहां न तो खम्भों में तार खींचे गए और न ही कभी बिजली का दीदार हुआ फिर भी लोगों के हाथों में 10-10 हज़ार के बिल थमा दिए गए।
बात कछौना पावर हाउस के तहत आने वाले कटियामऊ की है। वहां के लोगों ने डीएम से की शिकायत में कहा है कि मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने उनके गांव में बिजली के खम्भे और कुछ घरों में मीटर लगा दिए, लेकिन न तार खींचे गए और न ही अभी तक बिजली का दीदार हुआ। फिर भी पावर हाउस के ज़िम्मेदारों ने ग़ैर-ज़िम्मेदाराना हरकत दिखा दी।
गांव के सीताराम पुत्र रामदयाल,मुन्ना पुत्र सूरज, वीरेंद्र पुत्र सुन्दर लाल, जगदीश पुत्र प्रभु, कैलाश पुत्र श्याम लाल, श्रीकृष्ण चौरसिया पुत्र रामकुमार,अनूपा पत्नी राम आसरे,कमलेश पुत्र शिव नारायण और राजू पुत्र रामभजन का कहना है कि बिना बिजली के उनको 10-10 हज़ार का बिल थमाया गया है। कारपोरेशन के इस कारनामे की इलाके में काफी चर्चा है। गांव वालों डीएम से शिकायत करते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने और ज़िम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें –लखनऊ : पावर कारपोरेशन ने बढ़ायी गरीब उपभोक्ताओं की संख्या