असम : महंगाई के खिलाफ नुक्कड़ नाटक में भगवान शिव का रूप धारण करने पर कार्यकर्ता गिरफ्तार, जमानत पर रिहा

गुवाहाटी/मोरीगांव। असम के मोरीगांव में महंगाई के खिलाफ किए गए नुक्कड़ नाटक में भगवान शिव का रूप धारण करने पर एक व्यक्ति को धार्मिक भावना आहत करने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नाटक में भगवान शिव का रूप लिए कार्यकर्ता …
गुवाहाटी/मोरीगांव। असम के मोरीगांव में महंगाई के खिलाफ किए गए नुक्कड़ नाटक में भगवान शिव का रूप धारण करने पर एक व्यक्ति को धार्मिक भावना आहत करने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नाटक में भगवान शिव का रूप लिए कार्यकर्ता को मोटरसाइकिल में पेट्रोल खत्म होने पर देवी पार्वती का रूप धारण करने वाली महिला से बहस करते दिखाया गया।
हालांकि, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व सरमा ने पुलिस की कार्रवाई को नामंजूर करते हुए कहा कि समसामयिकी मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक ईशनिंदा नहीं है और जिला पुलिस को व्यक्ति को रिहा करने के लिए उचित निर्देश दे दिए गए हैं। नगांव की पुलिस अधीक्षक लीना डोले ने बताया कि कार्यकर्ता ब्रिंची बोरा को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल की दो शिकायतों के आधार पर शनिवार को जमानती धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था।
उन्होंने कहा,‘‘हमने उसे धार्मिक भावना को आहत करने, महिला के प्रति असम्मान प्रकट करने, समुदायों के बीच द्वेष पैदा करने और सड़क पर नुक्कड़ नाटक के दौरान जूता और हेलमेट नहीं पहनकर मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया।’’ उन्होंने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’’को बताया, ‘‘सभी धाराएं जमानती थी और उसे रविवार सुबह रिहा कर दिया गया।’’
डोले ने बताया कि देवी पार्वती की भूमिका निभा रही महिला का अबतक पता नहीं चला है और नाटक से जुड़़े एक व्यक्ति दुलाल बोरा को नगांव पुलिस थाने में उपस्थित होने को कहा गया है। गौरतलब है कि महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर बोरा और उनके साथियों ने नगांव कॉलेज घंटाघर के पास सड़क पर नुक्कड़ नाटक किया था। उनकी गिरफ्तारी का सोशल मीडिया पर कई लोगों ने विरोध किया था।
इस बीच, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ समसामयिकी मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक ईशनिंदा नहीं है। उस तरह (देवी देवताओं) की पोशाक धारण करना अपराध तब तक नहीं है जब तक कि अपमानजनक भाषा नहीं बोली जाए। नगांव पुलिस को उचित निर्देश जारी किए जा चुके हैं।’’ सरमा का यह बयान अधिवक्ता और लेखक नवरूप सिंह द्वारा सिलसिलेवार ट्वीट कर उनका ध्यान इस मुद्दे की ओर आकर्षित कराए जाने के बाद आया।
असम के नागांव में नुक्कड़ नाटक में भगवान शिव का किरदार निभाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है। हालांकि गिरफ्तारी के एक दिन बाद रविवार को उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने माना कि जब तक आपत्तिजनक बात न कही जाए तब तक भगवान की वेशभूषा पहनना अपराध नहीं है। उन्होंने कहा कि यह ईशनिंदा से जुड़ा मामला नहीं माना जाएगा।
इसके बाद नागांव के सदर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज हुई और बीरिंची के खिलाफ 295 ए समेत तमाम धाराओं के तहत आरोप तय हुए। बोरा रातभर पुलिस थाने में रहे और रविवार को उन्हें नोटिस देकर रिहा कर दिया गया। भगवान शिव का किरदार निभाने वाले ऐक्टर को मिली जमानत, CM बोले- ईशनिंदा का मामला नहीं है।
ये भी पढ़े – मध्यप्रदेश में बस पलटने से पंद्रह यात्री घायल